तैराकी प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के प्रतिभाशाली छात्रों ने अन्तर-विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन नार्थवेस्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के 450 से अधिक छात्र तैराकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के प्रतिभाशाली छात्रों ने 9 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल एवं 2 ब्रांज मेडल के साथ चैम्पियनशिप ट्राफी अपने नाम की। इस चैम्पियनशिप में शीतांशु गौतम एवं अयान यादव ने तीन-तीन गोल्ड मेडल जबकि शिव जायसवाल, यश त्रिपाठी एवं उदिशा सिंह ने एक-एक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा, सी.एम.एस. छात्रों ने 3 सिल्वर मेडल एवं 2 ब्रांज मेडल पर भी कब्जा जमाया। अण्डर-19 कैटेगरी में शीतांशु गौतम को जबकि अण्डर-17 कैटेगरी में अयान यादव को बेस्ट स्विमर के खिताब से नवाजा गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इन बाल तैराकों को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।
 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार