संदेश

उद्भव दीक्षित बरूआ सागर एवं रूपेश नायक बबीना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु झांसी जनपद के बरूआ सागर झांसी विधायक प्रतिनिधि के रूप में सक्रिय कार्य करता उद्भव दीक्षित का मनोनयन कर नियुक्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए विधायक श्री राजीव सिंह परीक्षा ने कहां, आमजन की समस्या का निराकरण हेतु  नियुक्त किया। उद्भव दीक्षित हमेशा से एक सक्रिय कार्यकर्ता  है। बरूआ सागर (झांसी) विधायक प्रतिनिधि के रूप में सक्रिय कार्यकर्ता रूपेश नायक का मनोनयन कर नियुक्त किया है। जिसकी जानकारी देते हुए विधायक श्री राजीव सिंह परीक्षा ने कहा, बबीना विधान सभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति प्रदान करने जिला पंचायत की बैठक में प्रतिभाग करने हेतु जिला पंचायत झांसी में प्रतिनिधि नियुक्त किया है। रूपेश नायक हमेशा से एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं। पंचायत प्रतिनिधि विकास कार्यों को धरातल पर उतरने में सहयोग करेंगे।  

अयोध्या में राम की भक्ति में कंगना लीन हो गई

चित्र
अयोध्या पहुंचीं कंगना रनोत ने जगद्गुरू रामभद्राचार्य से की मुलाकात, फिर मंदिर में लगाई झाड़ू - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है, देशभर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भरी उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बालीवुड में कई बड़े सितारे भी पहुंच रहे है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है, देशभर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बालीवुड में कई-बड़े सितारे भी पहुंच रहे है। जहां अयोध्या में कंगना रनोट भी पहुंची है ऐसे में कंगना रनोट अयोध्या में पहुंचकर जगद्गुरू रामभद्राचार्य से मुलाकात की और राम की भक्ति में कंगना लीन हो गई फिर मंदिर में झाड़ू लगाई। प्रभु श्री राम की धरती पर पहुंचकर कंगना रनोटे जगद्गुरू रामभद्राचार्य से मिलीं।  

लड़कियों को नीचा दर्जा आखिर क्यों दिया जाता है

चित्र
- राजेन्द्र जैन बुन्देलखण्ड़ ब्यूरो भारत में लड़कों को ऊंचा दर्जा दिया जाता है, लड़कियों को नीचा दर्जा आखिर क्यों दिया जाता जैसे गम्भीर विषय को संध्या साठी एडवोकेट ने उठाया ।    

ओपीडी में निःशुल्क मरीज देखने का ऐलान

चित्र
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन झांसी के 28 नर्सिंग होमों में डाक्टर मरीजों से ओपीडी फीस नहीं लेंगे  - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन झांसी के 28 नर्सिंग होमों में डाक्टर मरीजों से ओपीडी फीस नहीं लेंगे। बगैर किसी शुल्क के मरीज देखे जाएंगे। झांसी नर्सिंगहोम एसोसिएशन की पहल पर शहर के इन नर्सिंग होमों ने ओपीडी फीस माफ रखने का एलान कर दिया है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रभु श्रीराम के फ्लैक्स झांसी नर्सिंग होम एसोसिएशन की तरफ से शहर के 63 नर्सिंग होमों में लगवाए गए हैं। अब एसोसिएशन में इस दिन ओपीडी में निःशुल्क मरीज देखने का ऐलान किया है। झांसी नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डा. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को डाक्टर को दिखाने आने वाले मरीजों को ओपीडी फीस से छूट देने के समर्थन में 28 नर्सिंग होम संचालकों में सहमति बन गई है। ऐसे में 22 जनवरी को केदारनाथ हास्पिटल, झांसी आर्थोपेडिक, नारायण, लाइफ लाइन, कमला, निर्मल, सुभदीप आईसीयू, मां पीताम्बरा क्योर एंड केयर, जेन्या, खुराना, अवतार

बीडा को विश्व स्तरीय शहर की तरह बसाया जाना है

चित्र
जल्द ही बीड़ा के अधिकारियों के साथ बैठक होगी इसमें जो भी तय होगा उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का विस्तार अंबावाय तक हो सकता है। यहां की 250 एकड़ भूमि बीडा के दायरे में आ सकती है। बीडा प्रशासन ने झांसी विकास प्राधिकरण से अंबावाय समेत 33 गांवों में पास अथवा लम्बित नक्शों की जानकारी मांग ली है। यदि ऐसा हुआ तो नई झांसी के लिए जेडीए को 50 फीसदी जमीन नए सिरे से तलाशनी पड़ सकती है। झांसी में बुन्देलखण्ड का सबसे बड़ा औद्योगिक गलियारा बीडा का गठन होना है। इसके लिये जमीन खरीदी जानी है। गांवों की जमीन खरीद के लिए प्रक्रिया तेजी से चल रही है। बीडा को विश्व स्तरीय शहर की तरह बसाया जाना है। इसके बनने के बाद झांसी समेत बुन्देलखण्ड में न सिर्फ रोजगार, स्टार्ट अप के नए-नए अवसर खुलेंगें बल्कि इस पिछड़े क्षेत्र की तस्वीर भी बदल जाएगी। बताया गया कि बीडा का विस्तार अंबावाय तक हो सकता है। यहां की 250 एकड भूमि बीडा के दायरे में आ सकती है । चूंकि झांसी विकास प्राधिकरण ने करारी, रूंदकरारी और अंब

अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सी.एम.एस. में हुआ ‘‘सुंदरकांड पाठ’

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के नवनिर्मित दिव्य-भव्य मंदिर धाम में प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज ‘सुंदरकांड पाठ’ का आयोजन किया। सी.एम.एस. प्रधान कार्यालय में एक आध्यात्मिक एवं पवित्र वातावरण में आयोजित प्रभु के गुणगान में सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका  डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन के साथ ही शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भक्ति भावना के साथ सुंदरकांड की चौपाइयां को सस्वर वाचन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. कार्यकर्ताओं के भक्ति भाव ने आध्यात्मिक उल्लास का अभूतपूर्व वातावरण सृजित किया। सुंदरकांड का शुभारम्भ सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी द्वारा प्रभु श्री राम के गुणगान से हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 22 जनवरी को दिन पूरे देश के लिए गौरवभरा दिन होगा जब अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी। यह दिव्य मंदिर पूरे देश के लिए एकत

अन्तर्राज्यीय साईबर ठगी गैंग का पर्दाफाश

चित्र
- राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक  अन्तर्राज्यीय साईबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, देश विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ितो के साथ हुए फर्जीवाडे के रूपये 11,00,000 रूपये नगद व अपराध में प्रयुक्त एक अदद लैपटाप, 12 अदद मोबाईल फोन मल्टिमीडिया व 16 अदद पासपोर्ट, 29 अदद फर्जी सिमकार्ड, 19 आधार कार्ड, 3 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद डेक्सटाप, एक अदद सीपीयू, एक अदद हार्ड डिस्क, एक अदद कलर प्रिंटर, 54 अदद कूटरचित सरकारी व प्राईवेट मुहरे भिन्न-भिन्न, 48 अदद भिन्न-भिन्न देशों (कुवैत, उज्बेकिस्तान, कतर, सउदी अरब, कम्बोडिया, मलेशिया,  हांकांग, इजिप्ट) के कूटरचित सर्विस आफर लेटर, 12 अदद कूटरचित मेडिकल फिटनेश के फर्जी प्रमाण पत्र, 3 अदद रजिस्टर व सैकडो अन्य भिन्न कागजात फर्जीवाडे के आदि प्रमाण पत्र व एक अदद चारपहिया वाहन के साथ 8 शातिर अन्तर्राज्यीय साईबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।