ओपीडी में निःशुल्क मरीज देखने का ऐलान

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन झांसी के 28 नर्सिंग होमों में डाक्टर मरीजों से ओपीडी फीस नहीं लेंगे 

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति  विष्णु

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन झांसी के 28 नर्सिंग होमों में डाक्टर मरीजों से ओपीडी फीस नहीं लेंगे। बगैर किसी शुल्क के मरीज देखे जाएंगे। झांसी नर्सिंगहोम एसोसिएशन की पहल पर शहर के इन नर्सिंग होमों ने ओपीडी फीस माफ रखने का एलान कर दिया है।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रभु श्रीराम के फ्लैक्स झांसी नर्सिंग होम एसोसिएशन की तरफ से शहर के 63 नर्सिंग होमों में लगवाए गए हैं। अब एसोसिएशन में इस दिन ओपीडी में निःशुल्क मरीज देखने का ऐलान किया है। झांसी नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डा. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को डाक्टर को दिखाने आने वाले मरीजों को ओपीडी फीस से छूट देने के समर्थन में 28 नर्सिंग होम संचालकों में सहमति बन गई है। ऐसे में 22 जनवरी को केदारनाथ हास्पिटल, झांसी आर्थोपेडिक, नारायण, लाइफ लाइन, कमला, निर्मल, सुभदीप आईसीयू, मां पीताम्बरा क्योर एंड केयर, जेन्या, खुराना, अवतार हास्पिटल, लक्ष्मण सेठ, मेवा चैधरी, कान्हा, राघवेंद्र, सांवल हास्पिटल, बंसल, निगम, वात्सल्य, चिरंजीव, नजा, शंकर मल्टीस्पेशियलिटी, बुन्देलखण्ड सुपर स्पेशियलिटी, मां पीताम्बरा हास्पिटल सीपरी बाजार, उपचार, आत्माराम बेबीकेयर, शिव नर्सिंग होम में मरीजों की ओपीडी फीस निःशुल्क रहेगी।

पैथोलाजी में निःशुल्क होगी जांच

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झांसी की बैठक हुई जिसमें 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय हुई। इस अवसर पर तय हुआ कि 22 जनवरी को राघवेन्द्र अस्पताल में 50 फीसदी दर पर ओपीडी की जाएगी। जबकि, परख पैथेलाजी में मरीजों की निःशुल्क जांच की जाएगी। इस मौके पर आरएसएस विभाग के प्रचारक अखंड प्रताप ने कहा कि 22 जनवरी सभी के लिए महत्वपूर्ण दिन है। आईएमए अध्यक्ष डा. आर.आर सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को चिकित्सक जो पुण्य कार्य कर सके, वो जरूर करें।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार