अन्तर्राज्यीय साईबर ठगी गैंग का पर्दाफाश

- राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक 

अन्तर्राज्यीय साईबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, देश विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ितो के साथ हुए फर्जीवाडे के रूपये 11,00,000 रूपये नगद व अपराध में प्रयुक्त एक अदद लैपटाप, 12 अदद मोबाईल फोन मल्टिमीडिया व 16 अदद पासपोर्ट, 29 अदद फर्जी सिमकार्ड, 19 आधार कार्ड, 3 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद डेक्सटाप, एक अदद सीपीयू, एक अदद हार्ड डिस्क, एक अदद कलर प्रिंटर, 54 अदद कूटरचित सरकारी व प्राईवेट मुहरे भिन्न-भिन्न, 48 अदद भिन्न-भिन्न देशों (कुवैत, उज्बेकिस्तान, कतर, सउदी अरब, कम्बोडिया, मलेशिया,  हांकांग, इजिप्ट) के कूटरचित सर्विस आफर लेटर, 12 अदद कूटरचित मेडिकल फिटनेश के फर्जी प्रमाण पत्र, 3 अदद रजिस्टर व सैकडो अन्य भिन्न कागजात फर्जीवाडे के आदि प्रमाण पत्र व एक अदद चारपहिया वाहन के साथ 8 शातिर अन्तर्राज्यीय साईबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार