जेकेपी इंजीनियर्स की चाय



चाय जन-जन में प्रिय के साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से लाभदायक भी

- विशेष संवाददाता

चाय-काफी देश-विदेश में सभी को पसंद है, इसे आसानी से तैयार व बनाया जा सकता है, निर्धारित मात्रा में चाय का सेवन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लाभदायक ही नहीं होता यह जन-जन में प्रिय भी है।

रायबरेली, मुंशीगंज एम्स के निकट जेकेपी इंजीनियर्स चाय कैफे के शुभारंभ के अवसर पर यह बात उप निदेशक सूचना सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार द्वारा कही गई। इंजीनियर्स चाय कैफे का शुभारंभ महान पुरूष रतन टाटा, एपीजे कलाम, बाबासाहेब, डाक्टर अंबेडकर, गौतम बुद्ध आदि को समर्पित था। जेकेपी इंजीनियर्स के प्रभारी इंजीनियर प्रभात पांडे ने कहा, जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में जेकेपी इंजीनियर्स कैफे का संचालन करने की योजना को मूर्त रूप देकर आमजन को स्वादिष्ट गुणवत्ता युक्त चाय पिलाकर स्वस्थ्य एवं क्रियाशील बनाना है। कैफे का संचालन फीता काटकर व गरीबों को निशुल्क चाय बिस्कुट, चना खिलाकर किया गया । इस मौके पर समाजसेवी व पूर्व लोक कल्याण मित्र विनय श्रीवास्तव, सौरव सिंह, नीरज यादव, आलोक, विशाल, पवन, कृष्णा आदि भी उपस्थित रहे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार