सिल्वर स्टार ऑथर अवार्ड से छात्र सम्मानित

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के कक्षा 7 के छात्र अक्षत अय्यर को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘सिल्वर स्टार ऑथर’ अवार्ड से नवाजा गया है। अक्षत को यह अवार्ड उसकी पुस्तक ‘मोरल स्टोरीज’ के लिए प्रदान किया है, जिसे साहित्यिक प्रकाशन ‘ब्रिबुक्स’ ने प्रकाशित किया है। साहित्य के क्षेत्र में अक्षत का विशेष लगाव है। उसकी लिखी प्रेरक लघु कथाओं को बच्चे व किशोर खूब पसंद कर रहे हैं। अक्षत ने अपने लेखन से बच्चों व किशोरों को सद्चिंतन व सद्विचारों के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें सामाजिक विकास में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रेरित किया है। सी.एम.एस. के मेधावी छात्र ने सिद्ध कर दिया कि युवा लेखकों की कलम में इतनी ताकत है कि वे अपने सृजनात्मक लेखन के द्वारा समाज में रचनात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने अक्षत की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. अपने छात्रों को उनकी शैक्षिक रूचि के अनुसार विभिन्न विषयों में उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन प्रदान करता है, जिसकी बदौलत सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं, साथ ही साथ रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।
 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी