कोरोना से जनपद में दूसरी मौत, मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि

 


अयोध्या। जनपद में जारी है कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, जनपद में कोरोना के आये 38 नए केस। एक्टिव कोरोना पपाजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 219.कोरोना ने शहर में पांव पसारा। शहर के बेगमगंज मकबरा, गद्दोपुर जेबीपुरम, सलारपुर सहादतगंज, रिकाबगंज रिकाबगंज बल्ला हाता, पुरानी सब्जी मंडी फतेहगंज, मुगलपुरा में फैला कोरोना पीएससी का एक और जवान आया कोरोना पॉजिटिव। राम जन्मभूमि एलोजोन में ड्यूटी कर रहा सिपाही भी आया कोरोना पाजिटिव यश पेपर मिल के कर्मचारी व उसके परिवार के 4 लोग आए कोरोना पाजिटिव। रुदौली की एक महिला आई कोरोना पाजिटिव। पूरा ब्लॉक के नारे, हैरिंग्टनगंज के भीखा पांडे का पुरवा, तारुन ब्लाक के शिवरामपुर जाधवपुर, बरवा में भी आया कोरोना, बीकापुर ब्लॉक के भरहुखाता निजामतउल दुबौली, मवई ब्लॉक के असरफपुर गंगरैला, नेवरा पूरे कामगार में आए कोरोना पाजिटिव।
कोरोना से जनपद में दूसरी मौत,मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि’
अयोध्या।जिले में कोरोना से दूसरी मौत की सूचना मिली है। सूत्र के मुताबिक राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती महिला ने दम तोड़ा। कोरोना पाजिटिव आने के बाद गंभीर अवस्था में उसे लखनऊ में भर्ती कराया गया है। जिसकी पुष्टि शहर के मुबीन राइन ज्वेलर्स की पत्नी के रूप में हुई। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी