ज्योतिषी और दंडी स्वामी एक सत्य घटना
- डी.एस. परिहार प. बालगोविंद मिश्रा उर्फ पंडित बाबा कन्नौज जिले की छिबरामऊ तहसील मे आजादी के पूर्व विष्णुगढ स्टेट के राज ज्योतिषी और राजवैद्य थे, वे राजा प्रताप सिंह के अति विश्वासपात्र व प्रवास में सदा उनके साथ रहने वाले थे। सन् 1937-38 मे एक बार राजा साहब अपने आठ-दस आदमियों के साथ हरिद्वार की यात्रा पर गये अपनी अस्वस्थता के कारण पंडित जी हरिद्वार ना जा सके राजा साहब काली कमली वाले बाबा की धर्मशाला मे रूके दो दिन घूमने के बाद राजा साहब की भेंट एक दंडी स्वामी से हुयी दंडी स्वामी ने राजा साहब का चेहरा देखकर एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी कि राजा साहब साहब दूसरे ही दिन वापस चल दिये और स्टेट पहुँचकर दूसरे ही दिन सबेरे पंडित जी को दरबार मे बुला भेजा राजा साहब ने पंडित जी से कहा, आपने मेरी जन्म कुंडली देखकर ऐसी कोई बात नही बताई जो हरिद्वार में एक दंडी स्वामी ने बताई पंडित जी के पूछने पर राजा साहब ने बताया कि दंडी स्वामी ने बताया कि आप कही भी जाईये तो अपने पुत्र या पुत्री को अवश्य अपने साथ ले जाईये क्यों कि आपको अपने राज्य के बाहर मृत्यृ का योग है। और साथ ही आपकी भारी धन हानि होगी आपकी सारी दौलत भी...