संदेश

ज्योतिषी और दंडी स्वामी एक सत्य घटना

चित्र
- डी.एस. परिहार प. बालगोविंद मिश्रा उर्फ पंडित बाबा कन्नौज जिले की छिबरामऊ तहसील मे आजादी के पूर्व विष्णुगढ स्टेट के राज ज्योतिषी और राजवैद्य थे, वे राजा प्रताप सिंह के अति विश्वासपात्र व प्रवास में सदा उनके साथ रहने वाले थे। सन् 1937-38 मे एक बार राजा साहब अपने आठ-दस आदमियों के साथ हरिद्वार की यात्रा पर गये अपनी अस्वस्थता के कारण पंडित जी हरिद्वार ना जा सके राजा साहब काली कमली वाले बाबा की धर्मशाला मे रूके दो दिन घूमने के बाद राजा साहब की भेंट एक दंडी स्वामी से हुयी दंडी स्वामी ने राजा साहब का चेहरा देखकर एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी कि राजा साहब साहब दूसरे ही दिन वापस चल दिये और स्टेट पहुँचकर दूसरे ही दिन सबेरे पंडित जी को दरबार मे बुला भेजा राजा साहब ने पंडित जी से कहा, आपने मेरी जन्म कुंडली देखकर ऐसी कोई बात नही बताई जो हरिद्वार में एक दंडी स्वामी ने बताई पंडित जी के पूछने पर राजा साहब ने बताया कि दंडी स्वामी ने बताया कि आप कही भी जाईये तो अपने पुत्र या पुत्री को अवश्य अपने साथ ले जाईये क्यों कि आपको अपने राज्य के बाहर मृत्यृ का योग है। और साथ ही आपकी भारी धन हानि होगी आपकी सारी दौलत भी...

गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते चार गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ के चार मेधावी छात्रों सिद्धि द्विवेदी, यति वर्मा, द्ववानी शुक्ला एवं अभिनव वर्मा ने एबेकस गणित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता एबेकस एवं वैदिक मैथ लर्निंग संस्था ब्रेनमंत्रा के तत्वावधान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों ने एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकालकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अर्जित किया। आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सभी पाँचो छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रेरित कर...

पुष्टाहार के काला बाजारी की खबर से तिलमिलाए पत्रकार को धमकी दी

चित्र
- हरिसिंह राजपूत उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के पनवाड़ी में पत्रकार हरिसिंह राजपूत के द्वारा आंगनवाड़ी के पुष्टाहार की काला बाजारी की पोल खोलते हुए एक खबर प्रकाशित की गई थी, जिससे प्रभावित होकर बाल विकाश अधिकारी श्रीमती गीता राजपूत ने मोबाइल नम्बर 9691401036 से काल करके पत्रकार हरिसिंह को धमकी देने के साथ-साथ अभद्रता करने का दुस्साहस करने जैसा निंदनीय कृत्य किया है। जिसकी सूचना पत्रकार हरि सिंह ने संबंधित थाने में लिखित रूप से दे दी है। इसी क्रम में आपको बता दें की महोबा जनपद भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है जिले में आये दिन एक न एक भ्रष्टाचार से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं जिले के न जाने कितने भ्रष्टाचारी जेल जा चुके हैं किन्तु इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार का खेल आज तक नहीं रूक सका नतीजन आज फिर एक भ्रष्टाचारी द्वारा एक स्वच्छ छवि के पत्रकार को धमकी देने का कुकृत्य किया गया है। आपको बता दें की बालकों व महिलाओं के पोषाहार की काला बाजारी पर उच्च अफसरों के द्वारा कार्यवाही करना तो दूर की बात उल्टे पत्रकार को ही धमकी व अभद्रता करने का दुस्साहस  विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा किया गया है जो क्षेत्र...

कुपोषित बच्चों को बांटा जाने वाला रिफाइंड आयल खुलेआम बेचा जा रहा है

चित्र
- हरिसिंह राजपूत, ब्यूरो चीफ महोबा पनवाड़ी जनपद महोबा में आंगनवाड़ी से जुड़े लोग और फुटकर दुकानदारों की साठगांठ से पोषाहार कैसे ठिकाने लगाया जा रहा है। इसका एक वीडियो शुकवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। जिसमें एक परचून दुकानदार पोषाहार में शामिल रिफाइंड आयल ग्रहकों को 120 रूपये लीटर की दर से खपा रहा है। वीडियो महोबा के पनवाड़ी विकासखंड के अलीपुरा मार्केट का बताया जा रहा है। जहां आश्रम के लिए चीनी और चाय पत्ती के साथ दुकानदार बेशर्मी से गर्भवती महिलाओं, नौनिहालों और कुपोषित बच्चों को बांटा जाने वाला रिफाइंड आयल को खुलेआम बेच रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही महिला एवं बाल विकास से जुड़े केंद्रों में हड़कंप मच गया। बता दें, कि बीते दो महीनों से पनवाड़ी क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर महिलाओं और बच्चों को पोषाहार वितरित नहीं किया गया है। ऐसे में खाद्यान्न में आए रिफाइंड की काला बाजारी से सवाल खड़े हो रहे हैं। पनवाड़ी सीडीपीओ से इस बाबत प्रश्न किए जाने पर उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सुदूर कई देशों में ले जाकर मजदूर बना दिया था उन देशों में भी भारतीयों ने शासन किया

चित्र
- पवन उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार  आजादी को 76 वर्ष हो गए हमने अभी आजादी का अमृत महोत्सव मनाया क्योकि सैकड़ो वर्ष तक परतंत्र थे। अंग्रेजो के शासन काल मे अंग्रेजो ने न केवल हमे लूटा बल्कि हमारी संस्कृति को भी नष्ट किया, उससे भी उनका मन नहीं भरा और भारतीयों को सुदूर कई देशों में ले जाकर मजदूर बना उन देशों में भी शासन किया । ये मजदूर आज गिरमिटिया के रूप में जाने जाते है। ये वो देश थे जो भारत से हजारों किलोमीटर दूर थे वहां की जलवायु भी भारत से भिन्न थी। ये देश थे मारीशस, फिजी, त्रिनिडाड एंड टोबैगो, गुयाना, सूरीनाम, रीयूनियन, जमैका आदि। जब ये देश स्वतंत्र हुए तब तक भारतीयों की तीसरी-चैथी पीढ़ी इन देशों में चल रही थी और ये लोग अब अपने भारतीय परिवारों को भूल चुके थे क्योंकि अंग्रेजों ने दमनकारी नीति से शासन कर भारतीयों का पूरा जीवन संघर्षमय बना दिया था जो किसी तरह अपने जीवन को चला रहे थे। जब ये देश स्वतंत्र हुए तब भारतीय अपनी मेहनत से अपना जीवन संवार पाए । अब ये भारतीय भारतीय प्रवासी हो गए थे उन उन देशों के नागरिक हो गए थे, कुछ देशों में तो ये भारतीय अपनी हिंदी भाषा ही खो चुके थे और पूर्णतया अ...

भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रवास योजना बैठक

चित्र
 - विशेष संवाददाता राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने हारी हुई सीटों पर जीत के लिए नई रणनीति बनाई भारतीय जनता पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पराजय का सामना करने पड़ा था। इन सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रावर को लखनऊ में मंथन किया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा, भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव माइक्रो मैनेजमेंट, बूथ प्रबंधन और कार्यकर्ताओ की बदौलत जीत का लक्ष्य प्राप्त होगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने से भी राह आसान होगी। अधिक से अधिक नए मतदाता बनाने का भी कार्य युद्ध स्तर पर करना होगा। बंसल ने कहा, प्रभारी मंत्री भी लोकसभा क्षेत्र का दौरा करके कार्यकर्ताओं से संवाद करें। कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर वहां समस्याओं का समाधान कराएं। उन्होंने कहा, हारी हुई सीटों पर मंडल प्रवासी तै...

जनपद स्तरीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र आईटीसी मिशन सुनहरा कल और सहयोगी संस्था पानी संस्थान के द्वारा कृषि विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन नीति आयोग के आकांक्षी जनपद सोनभद्र में आईटीसी मिशन सुनहरा कल और सहयोगी संस्था पानी संस्थान के द्वारा कृषि विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि भवन, मगुराही स्थित सभागार कक्ष में 22 सितम्बर, 2023 को जनपद स्तरीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन श्री जय प्रकाश उप कृषि निदेशक सोनभद्र के अध्यक्षता में किया गया। आईटीसी मिशन सुनहरा कल व पानी संस्थान के परियोजना समन्वक दिनेश कुमार यादव ने परियोजना के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम 2018-19 से लगातार चलाए जा रहा है जिसमें नीति आयोग कार्यक्रम के फेस 2 में इंटरलाइजेशन आफ कैस कैड ट्रेनिंग जनपद के प्रमुख फसल (धान, मक्का-गेहूं चना सरसों) इत्यादि फसलों का क्राप माडल कृषि विज्ञान सोनभद्र के द्वारा तैयार किया जा रहा है और यहां के एक जिला एक फसल में टमाटर मिर्च का माडल तैयार किया जा रहा है। एग्रीकल्चर डेवलपमेंट फ्रेमवर्क के चार बिंदुओं पर काम चल रहा है जो माडल विलेज के रूप में हमारे 50 गां...