संदेश

नवदंपति प्रोफेसर प्रांजलि संग हार्दिक ने ली मतदान की शपथ

चित्र
20 मई को मतदान करने का जनाती व बरातियों ने लिया संकल्प  जनता जितनी संचेत लोकतन्त्र उतना अधिक मजबूत - विशेष संवाददाता राजधानी लखनऊ के शहीद पथ निकट डैम्सन पाम होटल में आयोजित परिणय सूत्र बन्धन में बधे प्रोफेसर डा. प्रांजलि दत्त व हार्दिक खन्ना ने अपनी शादी में मतदाता जागरूकता की शपथ ली और जनाती व बराती से भी मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुये कहा कि जिम्मेदार नागरिक, होने के नाते यह फर्ज हर किसी को निभाना चाहिये।  जनता जितनी संचेत होगी लोकतन्त्र उतना ही मजबूत होगा, लोकतन्त्र ही देश की असली ताकत है। 5 साल में एक बार मतदान का अवसर मिलता है। मताधिकार का इस्तेमाल कर हमें मजबूत लोकतन्त्र का हिस्सा बनना चाहिये। आगामी 20 मई को बढ़-चढ़कर मतदान करने का संकल्प लिया। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी, पूर्व प्राचार्य बी.आर.डी. मेडिकल कालेज, प्रो डा. गणेश कुमार ने नवदंपति उपस्थित जनो को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। वरिष्ठ सीनियर सिटीजन व पूर्व लेखाधिकारी प्रागदत्त ने देश व समाज के विकास के लिए अन्धविश्वास पाखण्डों से दूर रहने को भी कहा। नवदंपति को पूर्व उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डा. संतोष

सी.एम.एस. के छात्रों ने अभिनय क्षमता का अभूतपूर्व परचम लहराया

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में दो-दिवसीय रंगमंच प्रस्तुति ‘यूफेनिया’ का शुभारम्भ आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. किंगडन ने छात्र जीवन में थिएटर के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि थियेटर में जहाँ एक ओर स्क्रिप्टिंग, वेशभूषा डिजाइन आदि चीजें छात्रों में रचनात्मकता व सहयोग के गुण विकसित करती हैं तो वहीं दूसरी ओर संवाद अदायगी उनकी अभिव्यक्ति क्षमता व चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रो. किंगडन ने इस रंगमंच प्रस्तुति हेतु छात्रों के परिश्रम व नई चीजें सीखने हेतु बधाई दी। रंगमंच प्रस्तुति ‘यूफेनिया’ के पहले दिन आज विश्व प्रसिद्ध नाटक ‘जूलियस सीजर’ एवं ‘प्रेम रामायण’ का मंचन हुआ। मंचन में जूलियस सीजर की भूमिका पावनी अग्रवाल ने जबकि ब्रूटस व मार्क एंथोनी की भूमिका क्रमशः एरीना खान व मनांश जिंदल ने निभाई। इसी प्रकार, अपरान्हः सत्र में ‘प्रेम रामायण’ का मंचन हुआ। इस नाट्य कृति में सी.एम.एस. छात्रों ने जबरदस्त अभिनय प्रतिभा क

छात्रों ने ओपेन डे समारोह में बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘ओपेन डे समारोह - हैप्पी होराइजन्स’’ का भव्य आयोजन विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों के माता-पिता व अभिभावक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वनिर्मित कलात्मक वस्तुओं, गायन एवं वादन, नृत्य-संगीत, कम्प्यूटर ज्ञान, योेगा आदि विभिन्न विषयों में छात्रों का हुनर देखकर अभिभावक गद्गद हो गये। ओपेन डे समारोह में विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा छात्रों ने अपने विचारों को बड़ी ही खूबसूरती से उकेरा एवं और अपनी भावनाओं को इतने कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। समारोह में विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न शिक्षात्मक गतिविधियों जैसे योगा, इम्पावर्ड लर्निंग स्पेस, ट्रेडीशनल डान्स, हार्मोनिक ओपेन क्वायर, डिजिटल रीम फन, लाइब्रेरी बुक्स बोनान्जा, क्राफ्टी-आर्टिस्ट्री शोकेस एवं पीसफुल पॉटरी प्ले आदि में अपनी रचनात्मक व सृजनात्मक क्षमता का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर अभिभावकों के रूप में उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया तथापि अभिभावकों ने भी छात्रों का

कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है : मायावती

चित्र
  बदायूं जिले के इस्लाम नगर के कांधरपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने भाजपा- कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। आज अकेले दम पर बसपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। मायावती ने कहा कि सपा का रवैया टिकट देने का कैसा होता है ये सभी जानते हैं, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा होती है वहां सपा के परिवार से ही कोई चुनाव लड़ता है। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र की सत्ता में वापस आने वाली नहीं है। सरकार ने आरक्षण का कोटा भी पूरा नहीं किया है।  सरकार की गलत नीतियों से किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है और देश की सीमाएं भी आज सुरक्षित नहीं, यह चिंता का विषय है। बसपा सुप्रीमो ने कहा, जो भाजपा सरकारों द्वारा जनता को लाभ और खाद्य सामग्री दी जा रही है, वह जनता के ही पैसे की है। थोड़ा सा राशन देकर भाजपा और आरआरएस के लोग गांव जाकर भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं। मायावती ने बसपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नामांकन किया

चित्र
भारतीय जनता पार्टी का लखनऊ की सीट पर 1991 से लगातार कब्जा है 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है। राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से भाजपा की नौंवी जीत के लिए मैदान में उतरे हैं - संदीप कुमार रक्षामंत्री और लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भाजपा का मजबूत गढ़ माने जाने वाली लखनऊ संसदीय सीट से तीसरी बार मैदान में हैं। ज्ञात हो कि लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। नामांकन का अंतिम दिन 3 मई है। भारतीय जनता पार्टी का लखनऊ की सीट पर 1991 से लगातार कब्जा है 1991 से लगातार इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। 10वीं लोकसभा के लिए 1991 में हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अटल बिहारी वाजपेयी ने कांग्रेस के रणजीत सिंह को परास्त किया था। अटल जी को 194,886 (50.90 प्रतिशत) वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के

स्मृति ईरानी ने राम मंदिर का दर्शन किया

चित्र
वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी की नेत्री केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अयोध्या पहुंचकर रामलला की वंदना की और ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी पर हनुमंत लला की पूजा-अर्चना की। साथ ही मणि रामदास छावनी पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास सहित प्रमुख संत-महंतों का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, रामलला की करूणा आज हमारे मन को छू रही है और राम भक्तों का यह सबसे बड़ा सौभाग्य है कि अपने प्रभु को भव्य रूप में एक दिव्य मंदिर में देख रहे हैं।

400 पार की बात कह रहे थे, आज पिछड़े दलित आदिवासियों की बात कर रहे हैं: अखिलेश यादव

चित्र
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के समर्थन में मुरादाबाद के बिलारी में चुनावी जनसभा की। बिलारी संभल संसदीय क्षेत्र की विधानसभा है, जो जनपद मुरादाबाद में आती है। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, किसान की आय दुगनी नहीं हुई, नौजवान को नौकरी नहीं दी और अब तो भाजपा की भाषा बदल गई यह भाषा हारने वालों की होती है। जो लोग 400 पार की बात कह रहे थे, आज पिछड़े दलित आदिवासियों की बात कर रहे हैं।