अखिलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी


रायबरेली जनपद के महान हस्ती पांच बार के सदर विधायक रहे अखिलेश सिंह को यू0पी0 जर्नलिस्ट  एसोसिएशन (उपजा) के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा सृष्टि जागरण कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित करके शोक सभा की गयी। उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राधेश्याम कर्ण ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि सदर विधायक रहे अखिलेश सिंह ने गरीबों, पीड़ितों, मजदूरों सहित सभी वर्गो के हित में हमेशा कार्य किया उसकी झलक लालूपुर से डलमऊ तक उनकी अन्तिम यात्रा की भीड़ ने प्रमाणित कर दिया। जन संदेश अखबार के ब्यूरो चीफ राजपाल सिंह ने कहा कि अखिलेश सिंह जिले के संरक्षक थे। पूरे-पूरे दिन दीनो पीड़ितों की सेवा में लगे रहते थे। जाति-पाति से ऊपर उठकर उन्होने मानवता की, सेवा की इस लिए सदर विधायकी से उन्हें कोई शक्ति नहीं हटा पायी।
उपजा के महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि अखिलेश सिंह तमाम लोगों के लिए भगवान थे जब पुलिस प्रशासन, दीवानी से लोग निराश हो जाते तो विधायक जी के मौखिक कहने पर लोग राहत पाते थे। भारत सेवक समाज के जिलाध्यक्ष शिव नारायण सोनी ने कहा कि विधायक रहे अखिलेश सिंह इतिहास, राजनीति, धर्मशास्त्र, मानव शास्त्र के ज्ञाता थे उनकी पहचान मात्र राजनीति, ठेकेदारी से न जोड़कर उनकी आत्मा को कम लोग जानते थे। उन्होने जन सेवा करके एक मिशाल कायम की है, उससे सार्वजनिक क्षेत्र के लोगों केा सीख लेनी चाहिए।
इस अवसर पर अतुल बाजपेयी, गुरजीत सिंह तनेजा, सूरज यादव, बबलू सिंह अंगारा, आनन्द कर्ण, अविनाश कर्ण कपिल, डा0 अज्ञेयशंकर पाण्डेय, रघुनाथ द्विवेदी, पुनीत श्रीवास्तव, दीपक यादव, सुभाष पाण्डे, मिलिंद द्विवेदी, अशोक सिंह, बच्चा लाल चैबे, सुरेश श्रीवास्तव, अमित चैबे, सुमित चैबे, ए.पी. गुड्डू, रामेश मिश्र, मो0 मेराज, मंसूर रजा खान,  कमलेश गुप्ता, अजीत कर्ण, राहुल श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, पवन गुप्ता, ललित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत विधायक अखिलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार