भ्रामक असत्य अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध नियामानुसार कार्यवाही करे

जिलाधिकारी रायबरेली नेहा शर्मा ने सोसल मीडिया/व्हास्टएप-एप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की अफवाह भरी, मिथ्या, भ्रामक खबरे प्रसारित न करने के समस्त पत्रकार/मीडिया बन्धु को निर्देश दिये है कि किसी प्रकार की भी खबर को बिना पुष्टी के प्रसारित न करें। जिससें जन सामान्य अकारण भ्रम की उत्पन्न होने से शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित होने की प्रबल संभावना उत्पन्न होती है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियो/जिला सूचना अधिकारी/जिला विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिये है कि ऐसी स्थिति में इस प्रकार की कार्यवाही प्रभावी नियंत्रण/निगरानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने डिजीटल प्लेटफार्म पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर डिजीटल वालेटियर्स के माध्यम से गलत, भ्रामक अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही त्वरित ढंग से की जाये। सम्बन्धित विभाग इसका खण्डन तत्काल सुनिश्चित कराये। उन्होंने पुलिस अधीक्षक समस्त थानाध्यक्षों से भी कहा है कि अपने स्तर से भ्रामक असत्य अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध नियामानुसार कार्यवाही करे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी