किसानों को जागरूक किया गया

प्रमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय बीज भण्डार के प्रांगण में आयोजित किया गया। गोष्ठी/मेले का शुभारम्भ डी.सी. मनरेगा पवन कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन करते हुए किया गया। डी.सी. मनरेगा द्वारा वाटर रिचारजिग एवं वाटर हार्वेस्टिग के साथ ही साथ वृक्षारोपण के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक एच0एन0 सिंह द्वारा विभाग में चल रही समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उप कृषि निदेशक द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि पराली जलाने से प्रदूषण बढ रहा है एवं एन0जी0टी0 द्वारा इसका उल्लंघन करने पर दण्ड का भी प्रावधान रखा गया है। 30 अगस्त एवं 31 अगस्त 2019 को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर समस्त विकास खण्ड में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना हेतु गोष्ठी एवं मेला के रूप में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डा0 आर0के0 कनौजिया कृषि वैज्ञानिक द्वारा खरीफ सीजन में धान में खर पतवार की रोकथाम करने एव रबी की तैयारी करने के बारे किसानों को जागरूक किया गया। जिला उद्यान अधिकारी राजश्री ने उद्यान विभाग में चल रही योजनओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मेला एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम में अजेन्द्र सिंह एस0एम0एस, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने भी किसानों को जानकारी दी तथा उक्त मेला एवं जागरूकता कार्यक्रम में सैकडों कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अन्त में जिला कृषि अधिकारी द्वारा धन्यवान ज्ञापित करते हुए उक्त मेला एवं गोष्ठी का समापन किया गया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी