चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना निराकरण के निर्देश
रायबरेली जनपद की नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बछरावां ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय पस्तौर में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उसके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों को प्रदेश व केन्द्र सरकार की लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया उनसे कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजन आदि योजनाओं को अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूली बच्चांे से पूछा कि उन्हें डेªस, स्वेटर, बस्ता, किताबे मिली है कि नही आदि के साथ ही बच्चों से पढाई की भी जानकारी ली। जानकारी देने वाले बच्चों को उन्होंने 50-50 रूपये खुशी से दिये तथा बच्चों को बिस्कुट, टाफी का भी वितरण कराया। उन्होंने चैपाल में उपस्थित महिलाओं से राशन वितरण, प्रधानमंत्री, आवास शौचालय, आदि की सुविधाओं की जानकारी ली तथा कई महिलाओं द्वारा सरकारी सुविधाओं न मिलना नही बताया जिस पर प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों में कैम्प लगवाकर शासन द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं की जानकारी दे तथा उन योजनाओं से ग्रामवासियों को लाभान्वित भी कराये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को उनके भाईयों के बारे पिता की सम्पत्ति में बाराबर का हिस्सा है अतः व खतौनी, वरासत आदि में नाम न हो तो दर्ज करा लें।
प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत व डीएसओ को निर्देश दिये कि वे बिजली व खाद्यान वितरण आदि के सम्बन्ध में ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और कैम्प का आयोजन कर समस्याओं का निराकरण भी करें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण को निर्देश दिये कि अब बरसात कम हो गई है अतः सड़कों को गढ्ढा मुक्त करें। इस मौके पर पेय जल सुविधा, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नियमित शौचालय आदि की भी जानकारी भी ली ग्रामीणों से उसके भौतिक लाभों का सत्यापन भी किया। इस मौके पर हरचन्दपुर के पास आई0डी0टी0आर0 मोटर टेªनिंग सेन्टर को निरीक्षण किया तथा निमार्णाधीन बिल्डिंग में जो कमियां है उनके शीघ्र पूरा कराकर आगामी वर्ष में इसका उद्घाटन कराये।
इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, उपजिलाधिकारी महराजगंज विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 शरद कुमार वर्मा एडी सूचना प्रमोद कुमार खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार, के0बी0 सिंह थाना प्रभारी पंकज तिवारी, रवि शंकर आदि अधिकारी भी उपस्थित थी।