पोषण के लिए जागरूक करें

जिला पोषण मिशन समिति की बचत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली राकेश कुमार ने अधिकारियों की समीक्षा करते हुए विकास खण्ड के सीडीपीओ आदि को निर्देश दिये कि पोषण मिशन के कार्यो में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये। उन्होंने महराजगंज, शिवगढ़, सलोन, छतोह व सरेनी आदि सहित जिनकी पोषण मिशन के कार्यो में प्रगति कम है उन्हे कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अन्य विभागोें से समन्वय करते हुए पोषण मिशन के कार्यो में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों की होनी वाली खुली बैठकों में भी भाग लेकर कायाकल्प योजना के तहत जो कार्य कराये जाने है उन्होंने भी पूरा करें। सरकार के पोषण मिशन के कार्यक्रम गोद भराई, अन्नप्ररासन, सुपोषण स्वास्थ्य मेला, बचपन दिवस, ममता दिवस, लाडली दिवस आदि को समय-समय पर मनाकर पोषण मिशन के प्रति लोगों में पोषण के लिए जागरूक करें। बीएचएनडी शत-प्रतिशत हो। पोषण मिशन सुपोषित ग्राम पोषण समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि मिशन की गतिविधियों को आकड़ो से न आका जाये बल्कि जमीनी स्तर पर भी दिखाई देनी चाहिए। पोषण मिशन बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। जिन अधिकारियों ने गांव को गोद लिये है वे गांव में नियमित भ्रमण करें तथा पोषण मिशन की गतिविधियों की कमियों को दूर करके तेजी लाये। जो बच्चें कुपोषित चिन्हित हैं उन्हें पोषित बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी विस्तार से समन्वयक कार्य योजना बनाकर उसको मूर्त रूप दें। किशोरी बालिकाओं की जांच कराने तथा आगनबाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं समस्त विकास खण्डों में समन्वयक बैठक करें जिसमें समस्त ग्राम प्रधानों, आनबाड़ी कार्यकत्रियों से विचार विमर्श करके जहां पर जिन केन्द्रों पर कमियों को दूर करें।  
 इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी, समस्त विकास खण्डों की सीडीपीओं सहित पोषण मिशन से जुड़ने सभी अधिकारी उपस्थित थे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी