अफवाह पर ध्यान ना दें

नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 में किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून में नहीं है। भारत में रहने वाले अल्पसंख्यक विशेष रूप से मुसलमानों को इस अधिनियम से कोई क्षति नहीं होगी। यह कानून किसी भी भारतीय हिंदू, मुसलमान आदि को प्रभावित नहीं करेगा। उन्होंने  लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई खुले में सोता मिले तो उसे जिला प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरा में अवश्य पहुंचाएं ताकि वह ठंड से बच सकें।
 यह बात मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने नगर भ्रमण के दौरान लोगों से कही। उन्होंने भ्रमण में जिला प्रशासन द्वारा अलाव जलाए जाने की जानकारी भी ली। मंडलायुक्त व डीआईजी ने नगर भ्रमण करते हुए झांसी के इलाइट चैराहा, मिनर्वा चैराहा तथा गोविंद चैराहा का निरीक्षण किया तथा नमाजियों को शांतिपूर्वक नमाज अदा करने की अपील करते हुए कहा कि शांति व सौहार्द बनाए रखें । किसी अफवाह पर ध्यान ना दें और ना ही किसी गलत मैसेज को लोगों तक पहुंचाएं।
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विषय में विशेष रूप से मुसलमानों को जानकारी देते हुए कहा कि इस अधिनियम में आपका कोई अहित नहीं है। आप यहां के नागरिक हैं और रहेंगे। यह कानून केवल उन लोगों के लिए है जिन्होंने वर्षों से बाहर (भारत से बाहर) उत्पीड़न का सामना किया और उनके पास भारत आने के अलावा कोई और जगह नहीं है।
भ्रमण में डीआईजी श्री एसएस बघेल ने भी सभी को मिलजुल कर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हर जगह पर्याप्त फोर्स तैनात है और हर गतिविधियों को बारीकी से देखा जा रहा है। छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट श्री सलिल पटेल, एसीएम डीके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी