बिगबैष टी-20 लीग का खिताब भारत फाइटर्स के नाम

रायबरेली। वरिष्ठ समाजसेवी डब्लू सिंह द्वारा आयोजित रायबरेली बिगबैश टी-20 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला भारत फाइटर्स व के.एन. स्पोर्टिंग के मध्य खेला गया। मैच से पूर्व तिरूपति बालाजी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ फाइनल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजीव कुमार (डायरेक्टर सेल) द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत डब्लू सिंह ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर किया। 
      फाइनल मैच में टास जीतकर भारत फाइटर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन 9 विकेट खोकर बनाये। भारत फाइटर्स की ओर से बल्लेबाजी में अमन अहूजा ने 44 रन व अनुज श्रीवास्तव ने 33 रनों की पारी खेली। जबकि गेंदबाजी में के.एन. स्पोर्टिंग की ओर से गौरव पाठक ने 3 विकेट व अभिषेक शुक्ला ने 2 विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी के.एन. स्पोर्टिंग महज 16.4 ओवरों में 89 रन बनाकर आलआउट हो गयी। के.एन. स्पोर्टिंग की ओर से बल्लेबाजी में सौरभ सिंह ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली। जबकि गेंदबाजी में भारत फाइटर्स की ओर से अर्जित दुबे ने 4 विकेट व अमन अहूजा, अमन भदौरिया, सुधान्शु सोनकर ने 2-2 विकेट हासिल किये। इस तरह खेले गये फाइनल मैच में भारत फाइटर्स ने के.एन. स्पोर्टिंग को 54 रनों से करारी शिकस्त देकर रायबरेली बिगबैश टी-20 क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार डब्लू सिंह द्वारा अमन अहूजा को दिया गया। 
  डब्लू सिंह द्वारा आयोजित इस टूर्नामेन्ट में मैन आफ द सीरीज गौरव पाठक को 11000/- रुपए, बेस्ट बैट्समैन सौरभ सिंह को 5100/- रुपए, बेस्ट बालर अमन भदौरिया को 5100/- रुपए, बेस्ट फील्डर सुधान्शु सोनकर को 5100/- रुपए, उपविजेता के.एन. स्पोर्टिंग टीम को 51000/- रुपए व विजेता टीम भारत फाइटर्स को 75000/- रुपए के साथ ट्राफी प्रदान की गई। फाइनल मैच के मौके पर मुख्य अतिथि राजीव कुमार (डायरेक्टर सेल), आशू अग्निहोत्री, प्रणव झा, अमित रजौरिया, अपर जिला जज, अतुल सिंह (सदर कोतवाल), डा. गीता शर्मा, नेहा सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी बबलू सिंह, डा. मनीष सिंह, ठाकुर बृजेश सिंह, संजय सिंह (एसएसआई), नागेन्द्र बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह राणा, अनिल सिंह, गौरव सिंह व सैकड़ों की संख्या की खेलप्रेमी मौजूद रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी