सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के भाव के साथ सरकार कार्य कर रही है

रायबरेली। राष्ट्रवाद के प्रणेता, सुशासन के संवाहक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 96वीं जयन्ती पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि गणमान्यजनों ने राजधानी के लोकभवन प्रांगण में शत्-शत् नमन के साथ ही श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्रधानमंत्री ने लोक भवन प्रांगण में 25 फीट ऊँची अटल बिहारी वाजपेयी जी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण एवं अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश चक गंजरिया सुल्तानपुर रोड का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास भी किया। आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूचना विभाग से आई एलईडी वैन के माध्यम से लखनऊ रोड स्थित सेन्टपीटर्स स्कूल व चर्च के सामने किया गया। सीधा सजीव प्रसारण दूरदर्शन टीवी के माध्यम से जनपद के जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही जनपद के बुद्धिजीवियों, आम जन द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का सीधा प्रसारण भी सुना। अधिवक्तागण, नागरिक, ग्रामीण जनता, बुद्धिजीवियों अन्य कर्मचारियों ने भी प्रसारण सुनकर अपने विचार व्यक्त किये। 
 सजीव प्रसारण में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अनुकरणीय नेतृत्व था, जिसने 21वीं शताब्दी के मजबूत एवं खुशहाल भारत की नींव रखी। उनकी दूरदर्शी नीतियों ने विभिन्न क्षेत्रांे में प्रत्येक भारतीय के जीवन को छुआ है। उन्होंने कहा कि अटल जी कहते थे कि हर पीड़ी का मूल्यांकन दो बातो से होगा एक मापदण्ड और उसका सम्मान उन्होंने जो रास्ता दिखाया व एक सुशासन के संवाहक का रहा था जिससे विरास्त में समस्याओं को सुलझाया गया है। आर्टिकल 370 कितनी पुरानी बीमारी थी जो कठिन थी जो कि हमें विरास्त में मिली थी उसे सुलझाया, रामजन्म भूमि के पूराने मामले को भी शान्तिपूर्वक समाधान किया गया इसके अलावा गरीब शरणार्थियों के मामले को भी आसानी के साथ सुलझाया जा रहा है। देश प्रदेश में निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे है। चुनौतियों को चुनौतियां देने का एक भी मौका नही छोड़ा है। 2 करोड़ लोगों को आवास दिया गया है 2022 तक हर गरीब व्यक्तियों को पक्का मकान मिल जायेगा। सबको आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, विद्युत आदि योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया है। अटल जलयोजना का शुभारम्भ किया गया। जिसमें 7 प्रदेश के भूगर्भ के जल स्तर को सुधारने का कार्य किया जायेगा। 2024 तक हर घर को जल आदि मुहैया कराकर न्यू इण्डिया को प्रगति की ओर ले जाना ही हमारा संकल्प के साथ ही न्यू इण्डिया की मजबूत नीव भी तैयार हो रही है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सरकार कार्य कर रही है। सरकार उलझाने के बजाये सुलझाने का कार्य करें। सरकारी कार्यो में पारदर्शिता के साथ ही लोगों की सेवा भी हो रही है। उन्होनंे कहा कि जीवन को टुकड़ों में नही देखा जा सकता उसको समग्रता में देखने की जरूरत है। यही सिद्धांत सरकार व गुड गवर्नेस पर भी लागू होती है। हम सुशासन की दौर की तरफ बढ़ रहे है जनता किसी भी समस्या के लिए आवेदन न करे बल्कि सरकार जनता के द्वार पर जाकर उसकी समस्याओं के बारे में पूछे और उसका निराकरण करे।
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 70 लाख से अधिक लोगों का इलाज हो चुका है यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। यह जन सेवा के क्षेत्र में देश में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। जो उत्तर प्रदेश में बढ़चढ़ कर देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य आपका साथ हमारा के तहत बीमार न रहेगा अब लाचार, बीमारी का होगा मुफ्त उपचार आयुषमान भारत में अनेक लाभार्थियों को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना पीएम-जय से बन रहा है भारत ''आयुषमान'' जिसके तहत पहली बार देश के इतिहास में प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के अन्तर्गत करोड़ों वंचित भारतवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित कराई गई है। 
 भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित राज्य व केबिनेट मंत्री अधिकारीगण उपस्थित थे। एलईडी वैन के माध्यम से दिखाये जा रहे कार्यक्रम को क्रिसमस पर आये सेकड़ों आमजन व आनेजाने लोगों के साथ ही फादर लुईस ने भी सजीव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुना। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी