गंगा की अविरलता और निर्मलता ही सरकार का संकल्प

5 दिवसीय भव्य गंगा यात्रा तहसील ऊँचाहार की ग्राम पंचायत अरखा से स्वागत समारोह के पश्चात होते हुए हर-हर गंगे, गंगा हमारी माता है गंगा हमारी संस्कृति व सभ्यता से जुड़ी है। अविरल एवं निर्मल गंगा धारा हम सबके जीने का सहारा है आदि नारो व तख्तिया हाथो में लिए गंगा के स्वच्छता व निर्मला अविरलता का संदेश देते हुए नारों की गुज करते हुए गंगा यात्रा जगतपुर, मुंशीगंज, मामा चैराहा, जेलरोड शहर होते हुए राजाघाट, दरिबा चैराहा टोल प्लाजा, माडल रेल कोच से होते हुए लालगंज बैसवारा डिग्री कालेज में एक भव्य जनसभा में तबदील हो गई। भव्य जन सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि गंगा मां से देश वासियों से युगो-युगो से नाता रहा है। गंगा नदी केवल नदी नही हमारी संस्कृति भी है। गंगा की जमीन बहुत ही उपजाऊ होती है। अत हम सभी लोगों को मिलकर गंगा को स्वच्छ बनाने के साथ ही अविरल और निर्मल बनाना लक्ष्य होना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कथन है कि गंगा का कायाकल्प वर्षो से एक चुनौती रहा है, हमने इसे एक मिशन के रूप में लिया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि माँ गंगा आस्था का प्रतीक होने के साथ ही देश के विकास और समृद्धि का स्रोत है। गंगा यात्रा का उद्देश्य जल, वायु, मृदा एवं ध्वनि के प्रदूषण हेतु निवारण, मां गंगा के प्रति जन आस्था व सम्मान का अभिवर्धन, अविरलता एवं निर्मलता सुनिश्चित करने के साथ ही प्रदेश के विकास में केन्द्रित रचनात्मक सोच, सतत आर्थिक विकास व मां गंगा संरक्षण हेतु अध्यात्म, संस्कृति एवं जन सहभागिता का संगम स्थापित करना है। 
डा. दिनेश शर्मा ने आहवान किया कि लोग गंगा की स्वच्छता, पवित्रता, अविरलता, निर्मलता को बनाने रखने में आगे आये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार गंगा के चहुमुंखी विकास के लिए दृढसकिल्पत है। प्रदेश सरकार इसे आगे की ओर बढा रही है। पिछड़ी सरकारों द्वारा गंगा की सफाई के लिए कुछ कार्य नही किये गये। हमारी सरकार ने गंगा को आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक आधार पर विकसित करने के लक्ष्य को एक आदित्य उदाहरण प्रस्तुत किया है। गंगा नदी भारत देश में 2071 कि.मी. व प्रदेश में 1140 कि.मी. का प्रवाह है 100 फुट 31 मीटर गंगा नदी की गहराई है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गंगा यात्रा के दौरान गंगा व अन्य नदियों को प्रदूषण से बचाने की महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किये जा रहे है तथा हर धर्म के लोगों को गंगा व अन्य नदियों से जोड़कर गंगा के महत्व अन्य नदियों की जानकारी दी जा रही है। 
केबिनेट मंत्री ग्राम्य विकास राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बिजनौर से व महामहिम राजपाल आनन्दीबैन पटेल ने जनपद बलिया से 5 दिवसीय गंगा यात्रा (27 जनवरी से 31 जनवरी तक) की शुरूआत के साथ ही जनपद में भी गंगा यात्रा शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में जनपदवासी गंगा यात्रा से सम्बन्धित ग्रामों व गंगाघाटों आदि पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे है। हम सभी को मिलकर गंगा को स्वच्छता व निर्मल रखा है गंगा की अवि.रलता और निर्मलता ही सरकार का संकल्प है। जिससे व पूरा कर रही है। प्रदेश को एक लक्ष्य से जोड़ने व देश भर में निर्मल गंगा का शंखनाद गंगा यात्रा से किया गया है। पूर्व और पश्चिम गंगा के दोनो छोर कदम पर इसी स्वच्छता और पर्विता के लिए कार्य करना होगा। इस उद्देश्य से गंगा यात्रा मजबूत होगी। हमे गंगा के तटवर्तीय इलाकों में जैविक खेती, गंगा पार्क, गंगा मैदान, गंगा तालाब, रोजगार और खेलों इण्डिया के तहत कार्यकर विकास करना होगा।  मंत्री ने कहा कि गंगा की निर्मलता का कार्य प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर कर रही है। जनपद डलमऊ, लालगंज सहित कानपुर के शीशामऊ आदि जगह गंगा नदी में नालियों का पानी जाता था अब गंगा में गंदा पानी नही जाता है जिससे गंगा निर्मल व स्वच्छ हो रही है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में नमामी गंगे परियोजना के माध्यम से गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने का कार्य प्रारम्भ किया जो निरन्तर चल रहा है। जिससे गंगा पवित्र व निर्मल हो रही है। अब देश के साथ-साथ प्रदेश भी सुरक्षित हाथो में है। गंगा यात्रा का उद्देश्य रहने वाले गरीब व पिछड़े लोगों के जीवन में खुशहाली लाना है। इससे पूर्व डा. दिनेश शर्मा व अन्यगणमान्यजनों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व गंगा आरती कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आये हुए गणमान्यजनों द्वारा सूचना विभाग द्वारा 5 दिवसीय लगाई गई सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नये भारत का नया उत्तर प्रदेश विकास प्रदर्शनी को देखकर प्रशसा की। सूचना विभाग द्वारा मीडिया सेल से गंगा यात्रा पम्पलेट, सीएए पम्पलेट सरकार की उपलिब्धयों वाली पुस्तके आदि साहित्य, कलेण्डर, पंचाग आमजनों प्राप्त कर खुश दिखे। जिसमें बड़ी संख्या में आमजनों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना द्वारा गंगा यात्रा की विस्तार से जानकारी देते के साथ ही बताया कि गंगा आरती, गंगा पुजन, चैपाल कार्यक्रमों में शामिल होकर तथा रात्रि विश्राम कर गंगा के महत्व को बताया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम किनारे 29 ग्रामों में गंगा आरती, चैपाल तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन निरन्तर किया जा रहा है। सूचना विभाग की एलईडी वैन व 7 कलाकारों के दलों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गंगा यात्रा के महत्व व कार्यक्रम का आयोजन करे लोगों को मनोरंजन अध्यात्म, आस्था, विकास की ओर जोड़ने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। अधिकारी प्रतिदिन गंगा आरती, चैपाल आदि लगवा रहे है तथा वृक्षारोपण भी करवा रहे है। नोडल अधिकारी गंगा किनारे गांवों में सूचना विभाग द्वारा दिये गये गंगा यात्रा के पम्पलेट लोगों में वितरित कर आमजनों को गंगायात्रा का महत्व, उद्देश्य, अर्थ गंगा अभियान तथा मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देकर गंगायात्रा से जुड़े निर्मल और अविरल गंगा बनाने में भागीदार बने प्रेरित कर रहे है। 
जनसभा से पूर्व ऊँचाहार अरखा पर गंगा यात्रा का स्वागत किया गया तथा चल रहे गंगा यात्रा रथ से राज्यमंत्री सुरेश पासी, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व विधायकगणों राम नरेश रावत, दल बहादुर कोरी, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, आदिती सिंह आदि गणमान्यजनों द्वारा गंगा यात्रा के महत्व को बताया और कहा कि गंगा यात्रा आस्था और अर्थ का संगम है। इसमें सभी लोगों का योगदान होना चाहिए। 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी