गंगा यात्रा ज्ञानर्जन करे

रायबरेली। देश व प्रदेश सरकार विकास के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक, धरोहर तथा ऐतिहासिक कार्यो को आगे बढ़ाने की ओर अगसर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतत्व में प्रदेश में गंगा यात्रा का कार्यक्रम के साथ ही चैतरफा चतुर्दिक विकास भी हो रहा है। पावन गंगा यात्रा कार्यक्रम जनपद के गंगा के किनारे 29 ग्रामों के साथ ही डलमऊ की ग्राम पंचायत संकट मोचन घाट, गेगासो घाट आदि पर गंगा आरती एवं अन्य कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे है। इसके अलावा बैसवारा डिग्री कालेज, रायबरेली में सूचना विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में आमजन मानस के साथ-साथ छात्र-छात्राए जनपद के अधिकारी, व्यापारी आदि लोगों द्वारा प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के साथ ही गंगा यात्रा पम्पलेट, सीएए पम्पलेट, उत्तर प्रदेश संदेश, विकास एवं सुशासन के 30 माह, कलेण्डर आदि सरकार की उपलब्धियों वाली पुस्तके, प्राप्त कर जागरूक हो रहे है। जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि गंगा आस्था ही नही अर्थव्यवस्था से भी जुड़ी हुई है। गंगा के किनारे की जमीन बहुत उबजाऊ होती है जिसे ध्यान देने की जरूरत है। प्रदेश सरकार गंगा यात्रा के माध्यम से गंगा के किनारे खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय को दुगना करने के लिए दृढसंकल्पित है। 
 जिलाधिकारी ने कहा है कि बैसवारा डिग्री कालेज में लगाई गई 5 दिवसीय प्रदर्शनी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नये भारत का नया उत्तर प्रदेश विकास प्रदर्शनी को आये और देखे। इसके अलावा 30 जनवरी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा व अन्य गणमान्यजनों द्वारा जनसभा स्थल में गंगा यात्रा, देश व प्रदेश का विकास, सरकार की उपलब्धियां को भी जाने साथ ही गंगा यात्रा में शामिल होकर गंगा यात्रा से जुड़े निर्मल और अविरल गंगा बनाने में भागीदार बने। विकास एवं सांस्कृति की धुन पर आगे बढ़ रहा है। गंगा की निर्मलता बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार के जिम्मेदार लोग लगे हुए है। गंगा यात्रा व अर्थ गंगा एक नही पहल है जिसका उद्देश्य गंगा के किनारे पड़ने गांवों का विकास करना तथा वहां के लोगों के प्रति आय को भी बढ़ाना है। देश में 2071 कि0मी व यूपी में गंगा 1140 कि0मी0 का प्रवाह होता है। गंगा की आस्था और अध्यात्मक को अर्थ से जोड़ना है। प्रदेश सरकार के मुखियां व युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ जी द्वारा वृहद योजना बनायी है। अर्थ गंगा से जोड़कर बेहतर परिणाम भी आना शुरू हो गये है। आयोजित चैपालों में डीएम व सीडीओं व सूचना विभाग द्वारा निरन्तर जानकारी प्राप्त कर उच्च स्तर पर जानकारियों को भेजी जा रही है। गंगा यात्रा के महत्व को बताया तथा एसडीएम डलमऊ सविता यादव, एसडीएम लालगंज जीत लाल सेनी, एसडीएम ऊँचाहार आदि को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं को सुने तथा समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जाये। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार आदि अधिकारियों ने आये हुए अतिथियों को आभार प्रकट कर रहे है। 
 प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री सुरेश पासी, विधायकगण राम नरेश रावत, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, दल बहादुर कोरी, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, डीएफओ तुलसीदास शर्मा, एडीएम राम अभिलाष व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, सीएमओं डाॅ0 संजय कुमार शर्मा, सीवीओं डा. गजेन्द्र प्रताप सिंह आदि गंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान गंगा पंचायत गेगासों सहित अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने के दौरान गंगा यात्रा के महत्व व सरकार की उपलब्धियांे व योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। विकास खण्ड लालगंज के गेगासों गंगा पंचायत में चैपाल के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना। गंगा यात्रा के सरकारी पम्पलेट ग्रामीण व आमजन मानस को देकर गंगा यात्रा के महत्व के बारे में विस्तरित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदिकाल से गंगा का महत्व रहा है। गंगा नदी राष्ट्रीय धरोहर है। भारत ही एक ऐसा देश है जो नदी को अपनी मां के सामान मानता है। नदियों का कोई धर्म व जाति नही होता है। नदियां सिख, ईसाई, मुस्लिम, हिन्दु, बोद्ध सभी धर्म के लोग की है। गंगा को प्रदूषण से बचना होगा। गंगा को शुद्ध अविरल रखना हम सभी लोगों का दायित्व है। यूपी सरकार गंगा के किनारे गांवों में जीरों बजट खेती व आगेनिक खेती को प्रोत्साहित कर रही है। नये भारत का नया उत्तर प्रदेश विकास प्रदर्शनी बैसवारा डिग्री कालेज लालगंज में कालेज के प्राचार्य डाॅ0 निरंजन राय ने एलईडी वैन का फीता काटकर वैन को गंगा यात्रा व सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार हेतु रव.ाना किया। एलईडी वैन रवाना के दौरान आमजन व छात्र-छात्राओं का संदेश सुनने के साथ ही एलईडी वैन के साथ सेल्फी लेने के साथ खुशी के साथ वीडियो भी बनाया। गंगा यात्रा के आयोजन के दौरान डलमऊ- चकमलिक भीटी, कनहा, डलमऊ दीनशाह गौरा- भगवन्तपुर चंदनिहा, पयागपुर, हमीरमऊ, कल्यानपुर बेंती, धीरनपुर लालगंज- खजुरगांव, जनेवा, कटरा, गेगासो सरेनी- हरीपुर, गहरौली, निसगर, कोटियाएहतमाली, मथुरपुर सराँय, रालपुर, जगन्नाथपुर, हिलौली, सैदापुर, बैरूआ, सिंघौरतारा, रामपुर कला ऊँचाहार- गोकना मुस्तकिल, कल्यानी, कोटरा बहादुरगंज, जब्बारीपुर, खरौली में डीपीआरओं, बीएसए, युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रभातफेरी एवं स्वच्छता रैली, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं के साथ ही साफ-सफाई, गंगा आरती आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी प्रकार धीरनपुर, गेंगासो, गैरोली, बैरूआ, कोटराबहादुरगंज, डलमऊ, हमीरपुर, जगन्नाथपुर, जब्बारीपुर, जनेवाकटरा, सिद्यौरतारा, पयागपुर, हिला.ैली, कोटिया ऐहतमाली, गाहरौली, गोकना मुस्तकिल में पशु आरोग्य मेला व पशु मेले का आयोजन, स्वास्थ्य मेला, गौवंश आधारित प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण, उन्नतशील खेती की तकनीकी जानकारी व वृक्षारोपण का कार्य किया गया। एमएलसी उमेश द्विवेदी आदि भी गणमान्यजन गंगा यात्रा के कार्यक्रमों में बढ़-चढ कर भाग ले रहे है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी