गंगा यात्रा सम्बन्धित कार्यो गम्भीरता से लेने के दिये निर्देश

रायबरेली। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने तहसील लालगंज, रायबरेली में विकास कार्यो व प्रदेश सहित जनपद में 27 से 31 जनवरी 2020 तक चल रहे गंगा यात्रा कार्यक्रमों समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह विकास व निर्माण कार्यो को समय रहते पूर्ण करें तथा गंगा यात्रा को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए सफल बनाये। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्र्पूण समाधान दिवस, आईजीआरएस, थाना दिवस, आयोजित चैपालों के कार्यक्रम आदि आम जन की समस्याओं को अंदेखी न करें। फरियादियों की समस्या को गम्भीरता व सवेदनशीलता के साथ सुने और आई हुई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्ध तरीके से करें। उन्होने कहा कि गंगा यात्रा, सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है। सम्बन्धित कार्यो को गम्भीरता से ले यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गम्भीरता से लें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। प्रमुख सचिव ने एसडीएम को राजस्व वादों का युद्ध स्तर पर निस्तारण करने के दिये निर्देश। प्रमुख सचिव ने उपस्थित एसडीएम लालगंज आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील पर आमजन को आय, जाति, निवास की जरूरत पड़ती है। न मिलने से वे बार-बार आते है अतः अभियान के तहत इनका निस्तारण तत्काल करें तथा किसी भी दशा में सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रकरण लम्बित न पाये जाये यह सुनिश्चित करें। 
 इससे पूर्व प्रमुख सचिव ने गंगा यात्रा (नमामी गंगे) द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम बैसवारा डिग्री कालेज व जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया तथा वहीं की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसभा स्थल में साफ-सफाई, पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। जनसभा स्थल में सूचना विभाग द्वारा लगाई गई नये भारत का नया उत्तर प्रदेश विकास प्रदर्शनी को देखा। गंगा यात्रा को देखते हुए नोडल अधिकारी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 31 जनवरी 2020 तक चलने वाले गंगा यात्रा का कार्यक्रम में शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को गंगा किनारे 29 ग्रामों जनसभा स्थल, चैपालों, गंगा घाटों पर पर भली-भांति आयोजित करें। उत्तर प्रदेश में गंगा नदी 26 जिलों से होकर प्रवाहित होती है। गंगा के किनारे 29 गंाव है जिनके नोडल अधिकारी नामित है सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने निर्धारित गांव में जाकर वहां की सारी व्यवस्थाए को दुरूस्त रखते हुए कार्यक्रमों को सम्पन्न कराये। गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्र में पड़ने वाले सभी नगर निकायों में ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को पूर्ण रहे, सीवर-ड्रेनेज का प्रवाह गंगा नदी में न हो, पालीथीन का प्रयोग पूर्णतया रोक, गंगा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम जगह चिन्हित रहे, गंगा पार्क में ओपेन जीम की व्यवस्था रहे, कार्याे में स्थानीय स्वरोजगार को बढ़ावा भी मिले। उन्होंने गंगा यात्रा जनपद में 30 जनवरी को आ रही है पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्थाओं दुरूस्त रखे। उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा से आमजन को जोड़ कर निर्मल और अविरल गंगा बनाने में भागाीदार बनाये। प्रमुख सचिव ने लालगंज थाना के अपराध रजिस्टर, ग्रामवार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, शस्त रजिस्टर, तहसील रजिस्टर, थाना दिवस रजिस्टर आदि हिस्ट्रीशीटर आदि अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी ली। 
प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि तहसील सहित सम्पूर्ण जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को प्रत्येक दशा में दुरूस्त रखें। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार कानून व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर पूरी तरह से सर्तक रहने के निर्देश साथ ही अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये तथा असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरंतर कार्यवाही करते रहें। इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार आदि जनपद स्तरीय अधिकारी व गंगा यात्रा के नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे। 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी