गोल्ड लोन लेना असान

रायबरेली। बैंक ऑफ बड़ौदा, रायबरेली क्षेत्र द्वारा बैंक की नई पहल के अंतर्गत रायबरेली के रतापुर चैराहे के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एफ़जीआईईटी शाखा में गोल्ड लोन शापी की शुरुआत की है। शापी का विधिवत उदघाटन बैंक के उप क्षेत्रीय प्रमुख ए.के. दास एवं विकास कुमार की उपस्थिति में एफ़जीआईईटी के निदेशक डा. आर.पी. शर्मा द्वारा किया गया। उदघाटन के अवसर पर बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबन्धक ए.के. दास ने बताया कि रायबरेली में गोल्ड लोन की मांग में वृद्धि हुई है। बैंक आफ बड़ौदा में आकर्षक ब्याज दरों पर गोल्ड लोन उपलब्ध है एवं गोल्ड लोन का निस्तारण अत्याधिक तीव्र है। विशेष रूप से छोटे ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गयी इस योजना का उद्देश्य आम जनता को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराना है। गोल्ड लोन शापी खुलने से गोल्ड लोन के निस्तारण में तीव्रता आएगी।
इस अवसर पर रायबरेली जनपद के अग्रणी जिला प्रबन्धक विजय शर्मा, एफ़जीआईईटी शाखा प्रमुख राहुल सिंह, बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी प्रतीक शर्मा एवं गौरव मिश्र भी उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी