भोजन को चख कर गुणवत्ता को परखा

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने तहसील लालगंज के प्राथमिक विद्यालय शेखवापुर द्वितीय के साथ ही गांव का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दिये जाने वाले एमडीएम भोजन को बच्चों के साथ-साथ खुद चख कर भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा निर्देश दिये कि मीनू के अनुरूप भोजन को बनवाया जाये तथा रसोईया भोजन बनाने में साफ-सफाई तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रख कर बनाये। उन्होंने रसोई घर में सम्पूर्ण खाद्य सामग्री को देखा कर कहा कि जो भी सामग्री को खरीदा जाये व मानक के अनुरूप व गुणवत्ता युक्त हों। जो बच्चें पढ़ाई में कमजोर है उन पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने बच्चों के पठन-पाठन को भी सुव्यवस्थित कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थिति पंजीका एवं महत्वपूर्ण अभिलेखों को भी देखा।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान तहसील लालगंज की ग्रामसभा गोविन्दपुर, ओलई, दयालपुर आदि गांव का स्थलीय निरीक्षण किया तथा स्थानीय समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये तथा सरकारी जमीन, तालाबों आदि को मौके पर जाकर देखा एवं मनरेगा के कार्यो, गांव के तालाबो, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, शौचालय आदि की भी प्रगति के बारे मे जानकारी लेने के साथ ही उपस्थित अभिलेखों को भी देखा तथा उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिये।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार