एस्ट्रानामी ओलम्पियाड का प्रथम पुरस्कार

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के कक्षा 9 के मेधावी छात्र विनायक त्रिपाठी ने इण्टर-कैम्पस एस्ट्रानाॅमी ओलम्पियाड में प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। यह प्रतियोगिता छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा को परखने, उसे और अधिक विकसित करने एवं छात्रों को लगातार उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एण्ड इनोवेशनविंग के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें सी.एम.एस. के सभी  18 कैम्पसों के हजारों छात्रों ने प्रतिभागकर अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरिओम शर्मा ने बताया किसी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व उनके ज्ञान व प्रतिभा को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु विशेष रूप से प्रयत्नशील है। यही कारण है कि शिक्षा के क्षेत्र में सी.एम.एस. के मेधावी छात्र साल-दर-साल नये-नये कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं और सिर्फ देश में नहीं अपितु विदेशों में भी अपने ज्ञान का परचम लहरा रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी