आजमगढ़ में कोरोना को लेकर जनता कर्फ्यू





आजमगढ़ में दिख रहा है बड़ा असर जनता कर्फ्यू का, प्रधानमंत्री के आह्वान का आजमगढ़ में पूरा असर, इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर सड़कों पर पसरा हुआ है सन्नाटा, कस्बों से लेकर गांव तक है गलियों में सन्नाटा, लोग घरों के बाहर निकलने से भी कर रहे हैं परहेज, दुकानें पूरी तरीके से हैं बंद। कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन कर रही निगरानी। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने अति आवश्यक कार्य को लेकर घर से बाहर निकलने का जनता से किया था आग्रह।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!