धूमधाम से मनाया जाएगा महादेवी वर्मा का जन्म दिन

महादेवी का जन्म दिन गुफ्तगू की ओर से धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर ‘प्रयाग की सात कवयित्रियां’, ‘उत्तर प्रदेश की सात कवयित्रियां’ और ‘बिहार की सात कवयित्रियां’ नामक तीन पुस्तकों का विमोचन होगा, तीनों पुस्तकें महादेवी वर्मा को समर्पित हैं, इन पुस्तकों का संपादन इम्तियाज अहमद गाजी ने किया है। प्रयागराज सिविल लाइंस स्थित होटल विलास में हुई गुफ्तगू कार्यकारिणी की बैठक में यह घोषणा की गई। बैठक में तय किया गया कि इन तीनों पुस्तकों में शामिल सभी 21 कवयित्रियों को ‘महादेवी वर्मा सम्मान’ 26 मार्च को हिन्दुस्तानी एकेडेमी में होने वाले कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। गुफ्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी ने बताया कि बिहार की कुमारी स्मृति‘ कुमकुम, कुमारी निधि चैधरी, डाॅ. नीलम श्रीवास्तव, पूनम सिन्हा श्रेयसी, कंचन पांडेय, निशा सिम्मी और स्वराक्षी स्वरा, उत्तर प्रदेश की अतिया नूर, डाॅ. मंजरी पांडेय, डाॅ. नीलम रावत, डाॅ. नसीमा निशा, ममता देवी, शबीहा खातून, शगुफ्ता रहमान और प्रयागराज की नीना मोहन श्रीवास्तव, रमोला रूथ लाल ‘आरजू’, रचना सक्सेना, जया मोहन, उषा लाल, अर्चना जायसवाल और मधु गौतम ‘मधु’ को महादेवी वर्मा सम्मान प्रदान किया जाएगा। गुफ्तगू रक्षक विशेषांक का विमोचन 15 मार्च को लखनउ स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित होगा। बैठक में मनमोहन सिंह तन्हा, प्रभाशंकर  शर्मा, अनिल मानव, शैलेंद्र जय, शिवाजी यादव, रचना सक्सेना, हकीम रेशादुल इस्लाम, अफसर जमाल, नीना मोहन श्रीवास्तव, डाॅ. नीलिमा मिश्रा, अर्चना जायसवाल, राम नारायण श्रीवास्तव, संजय सक्सेना आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी