झांसी में बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं

बाहरी व्यक्ति जनपद झांसी में प्रवेश नहीं करेगा, उसे सीधे उसके गंतव्य तक पहुंचाए जाने के निर्देश। शिवानी चैराहा कानपुर बाईपास पर बसों की उपलब्धता बढ़ाई जाए ताकि जो भी श्रमिक पैदल झांसी आ रहे हैं उन्हें उनके गांव भेजा जा सके। बसों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए  स्कूलों की बसों का अधिग्रहण तथा क्रेशर एसोसिएशन ने डंपर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश। उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्र में भी बसों या सवारी गाड़ियों का अधिग्रहण करें ताकि आने वाले श्रमिकों व व्यक्तियों को उनके क्षेत्र में पहुंचाया जा सके। 


यह निर्देश जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी ने कैंप कार्यालय में उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक में लाक डाउन के कारण बाहर से आ रहे श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के संबंध में रणनीति बनाते हुए दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बाहरी व्यक्ति झांसी में प्रवेश नहीं करेगा इसे गंभीरता से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आज अच्छा कार्य किया गया इसी तरह अभी दो-तीन दिन और कार्य करने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि सारा फोकस शिवानी चैराहा कानपुर बाईपास पर ही हो वहां से कोई भी बाहरी व्यक्ति जनपद में प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे यात्री जो टीकमगढ़ जाना चाहते हैं उसे उसी बस से भेजा जाए। बांदा, चित्रकूट वालों को उतारकर अलग से भेजा जाए यह सुनिश्चित कर लें। उन्होंने डीआईओएस से16बस,एआरटीओ से15 तथा रोडवेज से 15 बसें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, सभी रात तक शिवानी चैराहा पहुंच जाएं ताकि आने वाली भीड़ को रात में ही उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया जाए। उन्होंने स्टोन क्रेशर एसोसिएशन को भी डंपर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि बसों की कम उपलब्धता होने पर सभी को डंपर की माध्यम से आगे भेजा जा सके। जिलाधिकारी ने एसडीएम मोंठ, टहरौली, गरौठा को भी क्षेत्र में स्कूली बसें, प्राइवेट बसें, या अन्य सवारी वाहन वाहनों का अधिग्रहण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी वाहनों को शिवानी चैराहा कानपुर रोड बाईपास लेकर आएं ताकि ओरछा, निवाड़ी, टीकमगढ़,व छतरपुर जाने वाले श्रमिकों को वहां के लिए रवाना किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम को निर्देश दिए कि शिवानी चैराहे पर उतरने वाले जनपद झांसी के श्रमिकों की स्क्रीनिंग करते हुए उनका डाटा सुरक्षित किया जाए। इस मौके पर सीडीओ श्री निखिल टीकाराम फुंडे,एडीएम श्री राम अक्षयवर चैहान, एसपीआरए राहुल मिठास, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसडीएम सदर श्री संजीव कुमार मौर्य, डीआईओएस, डीएसओ, आर एम रोडवेज एआरटीओ सहित समस्त एसडीएम,एसीएम उपस्थित रहे।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी