फैशन-2020
महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की छुपि प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से शुक्ला खादी ग्रामोद्योग संस्थान एवं माधव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित महिला जागरूकता, फैशन-2020 एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय रायबरेली क्लब में किया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के मूल्यांकन हेतु लखनऊ से जजो की टीम को आमंत्रित किया गया था जिसमें श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव, ललित, विवेक वर्मा, विवेक मिश्रा प्रमुख रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अतुल सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी अवतार सिंह छाबड़ा एवं श्रीमती जीत कौर छाबड़ा एवं नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राय एवं श्रीमती राय रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया पश्चात सरस्वती वंदना पर सुरभि श्रीवास्तव द्वारा मनमोहक प्रस्तुति पेश की गयी। मुख्य अतिथियों का स्वागत आयोजक सारिका शुक्ला अध्यक्ष शुक्ला खादी ग्रामोद्योग संस्थान, प्रियंका अवस्थी अध्यक्ष माधव सेवा संस्थान ने सभी आये हुए अतिथियों को बुके देकर सम्मानित कर उनका स्वागत किया।
फैशन शो का आयोजन दो ग्रुपो में किया गया सर्वप्रथम ‘ए’ ग्रुप द्वारा रैमवाक किया गया। ग्रुप ‘ए’ में निकिता, सुरभि, श्रेया, शालिनी, संजना, आशिता, अंजली, शिवानी, अकांक्षा, अतिका, समृद्धि, वृंदा, मिस्ठी, शिवांगी, निधि, वैष्णवी, श्रेया, अर्पिता ने रैमवाक किया। जबकि ग्रुप ‘बी’ में ऊषा किरन, क्षमता, रूपा, मालिनी, रजनी, गरिमा, रूचि, इंदू, रेखा, बबिता, नीलम आदि ने रैमवाक किया। फैशन शो के फाइनल राउण्ड के बाद प्रथम स्थान पर नीलम सावलानी, द्वितीय स्थान पर आसिता यादव, तृतीय स्थान पर क्षमता मिश्रा रही। विजेताओं को क्राउन मुख्य अतिथियों एवं जजो द्वारा पहनाया गया। इससे पूर्व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। जिसकों दर्शको व अतिथियों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सच में महिला सशक्तिकरण के अभियान में को बल मिलता है और महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। महिलाओं को इस प्रकार के आयोजनों का बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। अवतार सिंह छाबड़़ा एवं श्रीमती छाबड़ा ने भी अपने आशीर्वचन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से महिलाओं व बच्चों मंे कुछ कर गजरने की ललक बढ़ती और वे आगे बढ़ते है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपजा के प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम कर्ण, सभासद एसपी सिंह, प्रियंका कक्कड़, भाजपा नेता रवि दीक्षित, वंदना कश्यप, अतुल गुप्ता, संदीप जैन, जयनारायण मिश्र, डा0 संत लाल, हर्षा, आनन्द कर्ण, स्वाती कर्ण, अविनाश, विदुषी त्रिपाठी, अतुल मिक्सिंग, गितेश बदलानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चाहत कक्कड़ ने किया।