हर व्यक्ति की अपनी नैतिक जिम्मेदारी है और वह अपने कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़े

विश्व के पटल पर कोरोना वायरस मानव को इतनी बड़ी चुनौती दे रहा है अजीब सी स्थिति है की जिसकी गंभीरता को समझने वाले लोग स्वयं में अनुशासित होकर कर्फ्यू लगा लिया है किंतु कुछ निगेटिव लोग अपने को तो नहीं सेव कर रहे हैं मगर संक्रमण को बढ़ाने में पूरा योगदान दे रहे हैं ऐसी स्थिति में और इतना लंबे समय में बहुतों के सामने खाने-पीने की भी समस्याएं आनी लाजमी है ऐसे में हमारे जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री राकेश दुबे की उपज कुछ ऐसे अधिवक्ता साथियों का कुशल क्षेम पहुंचने की योजना में हम सभी शिरकत कर रहे हैं अपना परम सौभाग्य समझते हैं 2 अप्रैल से लगातार यह प्रयास शुरू किया गया है मंत्री जी के नेतृत्व में ब्लॉक डाउन होने के कारण ऐसे अधिवक्ता साथी जो अकेले भी रह रहे हैं या फस गए हैं घर नहीं पहुंच पाए उनकी कुशलता और उनकी आवश्यकता को समझ ने के लिए हम लोग धूमनगंज रामबाग कीडगंज प्रीतम नगर मयोरा बाद दारागंज नैनी मंफोर्डगंज आदि क्षेत्रों में साथी अधिवक्ता प्रकाश दुबे पूर्व संयुक्त मंत्री नितिन दुबे प्रमोद सिंह साथी अधिवक्ता रेवती रमण त्रिपाठी धर्मेंद्र मिश्रा धर्मवीर राय हम लोगों ने स्वयं ही अधिवक्ता भाइयों बहनों रंगकर्म के साथियों की आवश्यकता और कुशल क्षेम पूछने घर घर पहुंचे और यह सफर आगे भी जारी रहेगा मुझे लगता है हर व्यक्ति की अपनी नैतिक जिम्मेदारी है और वह अपने कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़े जो कुछ नहीं कर सकता कम से कम कोरोना योद्धाओं का मनोबल तो बढ़ा ही सकता है शहर में मैं स्वयं देख रही हूं सरकार प्रशासन के लोग मीडिया के लोग मेडिकल डिपार्टमेंट संगठन और प्रबुद्ध लोग अपने अपने तरीके से एक-दूसरे को संभालने के लिए तैयार है वाह रे हिंदुस्तान और हिंदुस्तान की माटी और हिंदुस्तान के लोग नमन करती हूं मेरा एक सुझाव घर में सुरक्षित रहें हम लोग भी जब बाहर निकलते हैं तो अपने को प्रोटेक्ट करके निकलते हैं फिर भी आपका हौसला अफजाई हमारी सबसे बड़ी ताकत है अधिवक्ता साथियों  आपकी जानकारी में  कोई अधिवक्ता साथी या जरूरतमंद हो तो उसका नाम हम तक जरूर पहुंचाएं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी