झांसी आ रहे हैं हरियाणा के प्रवासी

हरियाणा प्रदेश से आने वाले समस्त प्रवासीयों को 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा, उनके रहने व भोजन व्यवस्था सुनिश्चित हो। आवश्यक सुविधाएं जो बेहतर हैं उन्हें और बेहतर किया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार, झांसी में हरियाणा प्रदेश से आ रहे प्रवासियों के रहने-खाने तथा चिकित्सीय जांच हेतु तैनात अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश से लगभग 111 प्रवासी आ रहे हैं उन्हें पैरामेडिकल कॉलेज में 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त प्रवासी हरियाणा प्रदेश से 14 दिन क्वॉरेंटाइन पूर्ण करके आ रहे हैं लेकिन यहां भी उनकी जांच करते हुए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। जब 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा हो जाएगा तदोपरांत उन्हें बसों द्वारा घर भेजा जाना सुनिश्चित होगा। 
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा, सभी प्रवासियों के रहने की व्यवस्था कर लें तथा साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उनके बेड लगाते समय सोशल डिस्टेंसी का कड़ाई से अनुपालन हो। इस मौके पर सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम श्रीराम अक्षय वर चैहान, एसपी देहात राहुल मिठास, एसपी सिटी  राहुल श्रीवास्तव, एडीएम बी प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी