किसानों की फसल खाक हो गयी


आजमगढ़। एक तरफ जहाँ कोरोना के चलते लॉक डाउन से लोगों के लिए रोजगार व परिवार का खर्च चलाने की भारी समस्या आ पड़ी है वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के जर्जर तार से शॉर्ट सर्किट से किसानों की तैयार फसल जल कर खाक हो रही है। ऐसी ही एक बड़ी घटना में आज आजमगढ़ के जहानागंज थाना के तुलसीपुर में करीब 50 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी व तेज हवा से धू धू कर जलने लगी। फसल को जलते देख अफरातफरी मच गयी और लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े। लेकिन आग का विकराल रूप देख सभी दहल गए। सूचना के काफी देर बाद पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। करीब 25 किसानों की फसल खाक हो गयी। राहत की बात रही कि आग बुझाने में कोई जनहानि नहीं हुई।


 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!