क्वारंटीन सेन्टरों का निरीक्षण

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जनपद के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज, एसजेएस स्कूल लालगंज, डिग्री कालेज लालगंज, लखनऊ पब्लिक स्कूल, न्यू स्टैण्र्ड पब्लिक स्कूल आदि तैयार क्वारंटीन सेन्टर व आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमरें, लाईट, बिस्तर, पानी आदि की व्यवस्थाओं के साथ ही उचित संख्या में शौचालय व किंचन आदि के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु जो लोग कोरेन्टाइन आदि में भेज गये व भेजे जाने वाले को किसी भी प्रकार की मूल भूत सुविधाओं में कमी न रहे। क्वारंटीन सेन्टर में इतनी बेहतरीन सुविधाओं से लैस किया जाये कि लोगों को क्वारंटीन सेन्टर में घर की याद न आये। मानवीय व संवेदनाओं से युक्त कर्मचारियों की ड्यूटी रहे। खाना-पान में गुणवत्ता की कोई कमी न रहे। इसके अलावा क्वारंटीन सेन्टरों पर योग आदि की व्यवस्था भी कराई जाये। 
 


यह भी बताया कि जनपद में लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। आज प्राप्त 44 टेस्ट रिपोट के आधार पर उनमें से कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित 1 पाजिटिव मरीज पाया गया है। जिसकी सैम्पलिंग विगत 25 अप्रैल की गई थी। उक्त 4 अप्रैल से ही फिरोजगांधी पालीटेक्निक रतापुर रायबरेली में बनाये गये मेडिकल क्वारेन्टाइन में है। कोरोना पाजिटिव पाये गये की सैम्पिलिंग 6 अप्रैल में निगेविट पाया गया था, जिसे एल-1 समक्ष फैसिलिटी बटोही रिसार्ट में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग के माध्यम से हम कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। उन्होंने आम जनमानस से कहा है कि लाॅकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें, घरों में रहे और सुरक्षित रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी