फिराक और चकबस्त की रवायात के शायर हैं सागर: यश मालवीय

सागर साहब जबान के शायर हैं। वह अपनी शायरी में इस बात को भी झुठलाते हैं कि उर्दू सिर्फ मुसलमानों की और हिंदी सिर्फ हिंदुओं की भाषा है। उनकी जबान का रंग पूरी तौर से हिंदुस्तानी है, और इस अर्थ में उन्हें फिराक साहब, चकबस्त और कृष्ण बिहारी नूर की रवायत पर अमल करने वाला शायर कहा जा सकता है। यह बात मशहूर गीतकार यश मालवीय ने गुफ्तगू द्वारा आयोजि ऑनलाइन परिचर्चा में सागर होशियारपुरी की पुस्तक ‘खुश्बू का चिराग’ का विमोचन करते हुए कहा। मैनपुरी जिले के बीएसए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि सागर साहब की सारी गजलें अच्छी लगीं। भाव, शिल्प और भाषा सभी मानकों पर। जैसा कि भाषा के संबंध में यश मालवीय ने जिक्र किया है कि सागर साहब की गजलों की भाषा हिन्दुस्तानी है। यानी जिसमें बहुत खूबसूरती से हिंदी उर्दू के आम जबान के शब्द पिरो दिए गए हैं। कई बार बहुत सादी जबान में बहुत बड़ी बात कह दी जाती है, लेकिन उसका  अर्थ दूर तक जाता है। सागर साहब की गजलें इसका प्रमाण हैं। अतिया नूर ने कहा गंगा-जमुनी तहजीब की अनमोल धरोहर सागर होशियारपुरी एक बेमिसाल, बाकमाल शायर हैं। उनके बारे में लिखना, कलम चलाना बहुत मुश्किल काम है, बेहद खूबसूरत अशआर से सजी उनकी हर गजल उनके नाम के मुताबिक सागर की गहराइयों से निकला अनमोल नगीना है। अनिल मानव ने कहा कि सागर होशियारपुरी की शायरी जिन्दगी जीने की कला सिखाती है। मुहब्बत, वफा, दोस्ती, खुद्दारी जैसे मानवीय गुणों ही हिफाजत रखने की प्रेरणा देती हुई गजलें इंसानियत का मार्ग प्रशस्त करती हैं। एक शेर देखें-’मुहब्बत जिससे करना उम्रभर उससे वफा करना’’ये शर्ते-दोस्ती है दोस्ती का हक अदा करना’। आज के इस दौरे-तरक्की में तहजीब, अदब, सलीका, और शर्मो-हया नदारद हो रहे हैं। बुजुर्गों के प्रति नई पीढ़ी में व्यावहारिक बदलाव के तौर-तरीकों पर आपकी नाराजगी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। इनके अलावा नरेश महारानी, मनमोहन सिंह तन्हा, शगुफ्ता रहमान, सुमन ढींगरा दुग्गल, डॉ. ममता सरूनाथ, ऋतंधरा मिश्रा, अर्चना जायसवाल, नीना मोहन श्रीवास्तव, रमोला रूथ लाल ‘आरजू’, शैलेंद्र जय, रचना सक्सेना और डाॅ. नीलिमा मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए। संयोजन गुफ्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी ने किया। मंगलवार को अर्चना जायसवाल की कविताओं पर परिचर्चा होगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी