सेवा भारती के स्वयसेवकों ने राशन सामग्री का वितरण कराया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के स्वयसेवकों द्वारा 100 से अधिक गरीब परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रत्येक राहत सामग्री पैकेट में 4 किलो आलू, 2 किलो प्याज, 250ग्राम मिर्च, 250ग्राम सोयाबीन, 200 ग्राम सरसों के तेल की शीशी, 1 लाइफबॉय साबुन , 2 बिस्किट का पैकेट, हल्दी सब्जी मसाला आदि सामग्री से तैयार पैकेट जरूरतमंद गरीब परिवारों को घर घर जाकर मुहैया कराया लॉकडाउन को ध्यान में रखकर डिस्टेंस दूरी बनाकर नियमों का पालन किया गया।
सह जिला संघचालक श्री चंद्रशेखर सिंह, जिला प्रचारक श्री अजीत जी, सेवा भारती जिलाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह, सह जिला कार्यवाह प्रदीप सिंह, नगर कार्यवाह रामजीत सिंह, देवरिया विभाग बौद्धिक प्रमुख सुरेश गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव, उदय प्रताप सिंह, राजन जायसवाल,  अवधेश, देवेन्द्र तिवारी, दीनबन्धु तिवारी, विनय पान्डेय, ऋषभ सिंह, निहाल जायसवाल, पंकज शर्मा, रविन्द्र गुप्ता, प्रदीप शर्मा ने अपनी देख रेख में राशन सामग्री का वितरण कराया।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी