टीम भावना के साथ कार्यो को युद्ध स्तर पर पूरा करे: मण्डलायुक्त
लखनऊ मण्डल के आयुक्त व नोडल अधिकारी कोरोना मुकेश मेश्राम व आईजी एस0के0 भगत ने बचत भवन के सभागार, रायबरेली में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अधिकरियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम, सर्विलास टीम, कोल्ड चेन मैनेटेन, लाउन्ड्री व्यवस्था, भोजन वितरण, साफ-सफाई, खरीदारी टीम आदि टीम अपने-अपने कार्यो के प्रति सजग व सर्तक रहने के साथ ही अपने कार्यो को भली-भांति जाने तथा उसका निर्वहन भी सरकार के स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुरूप करें तथा प्रतिदिन अपने किये गये कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अपने सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व तैयार किये गये क्वारंटीन सेन्टर आदि में समुचित व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन केन्द्र इतने तैयार कर लें कम से कम 25 हजार लोगों को क्वारंटाइन में रखा जा सके तथा वही पर सभी मूल-भूत सुविधाओं से फैसिलेट कर लें। अधिकारी स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह से लैस रहे। जिन अधिकारियों की डियूटी निरीक्षण व क्वारंटीन सेन्टर में लगाई गई है। ऐसे सभी कर्मचारियों को सीएमओं सभी भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाल व गाईड लाईन के अनुरूप उपकरण, माक्स, सेनेटाइजर, पीपीटी किट आदि सभी व्यवस्थाओं से दुरूस्त रहें जिसके पास व्यवस्था नही है सीएमओं व सम्बन्धित गठित टीमो को मुहैया कराये तथा प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षु को भारत सरकार स्वास्थ्य प्रोटोकाल जानकारी पूरी तरह हो ताकि वह भली-भांति जो लोगों को प्रशिक्षण देना है और उन्हें ड्यूटी के लिए तैयार करें।
मण्डालायुक्त ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना वायरस की चैन तोड़ना जरूरी है। यह तभी सम्भव हो सकेगा जब लोगों को स्वास्थ्य प्रोटोकाल के बारे में अद्यतन हो। आमजनमानस लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का जिनता अधिक पालन करेंगे उतना ही कोरोना वायरस से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नही है बल्कि उसे आत्मविश्वास के साथ सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना को परास्त करना है। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जनपद, प्रदेश, देश में की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमे लाॅकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कराना अनिवार्य है साथ ही कोरोना योद्धाओं जिसमें चिकित्सक व उनका समुचित स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस आदि का कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा ही सहयोग है। जनमानस को आरोग्य सेतु एप अधिक से अधिक डाउनलोड कराया जाये और उन्हें सामाजिक दूरी बनाने रखे व घर में रहे सुरक्षित रहे तथा लाॅकडाउन का पालन करें। कोरोना संक्रमण की प्रत्येक चैन को तोड़ना है तथा मेडिकल इन्फेकक्शन न फैले सभी कोरोना योद्धाओं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही निजी चिकित्सक व नर्सिंग होम, सफाई कर्मचारी अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं को समाजिक दूरी बनाये रखते हुए भली-भांति प्रशिक्षण देना है साथ में उन्हें यह भी बताया है कि कोरोना योद्धाओं के अथक कोशिश के साथ ही आमजनमानस द्वारा समाजिक दूरी बनाना घरों में रहकर सुरिक्षत रहना परिणाम स्वरूप अब इस संक्रमण कोरोना वायरस की जड़े कमजोर होने लगी है। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए अभी लाॅकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कराना बहुत ही जरूरी है। अधिक क्षमता वाले क्वारंटीन सेन्टर और आश्रय स्थलों की तैयारी के साथ ही समुचित व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। शेल्टर होम में 14 दिन का क्वारंटीन पूर्ण करने वालों की जांच कराकर होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जाये। मेडिकल टेस्टिंग के लिए पूल टेस्टिंग व रैंडम टेस्टिंग का प्रयोग किया जाये। जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम क्वरंटीन सेन्टर व आश्रय स्थलो का निरीक्षण करें तथा वहा पर रहने व खाने पर विशेष ध्यान देकर नजर रखी जाये। प्रवासीजनों, क्वारंटीन में रखे गये व एल-1 में रखे गये पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कम्युनिटी किचन आदि में जा खाना तैयार किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता व सवाद में किसी प्रकार की कमी न आये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गौशालाओं में निराश्रित पशुओं के लिए बारिश आदि को देखते हुए आगामी 6 माह के लिए चारा के इंतेजाम कर स्टोर कर लिया जाये। श्रम विभाग सरकार द्वारा श्रमिकों को दी जा रही प्रति माह 1 हजार धनराशि के लिए देख लिया जाये कि कोई भी पात्र लाभार्थी न छुटे। उन्होंने यह भी कहा कि निजी स्कूल, कालेज बन्द है अपने टीचर चतुर्थ श्रेणी स्टाफ को वेतन दें यदि न दिया गया हो तो अवगत कराया जाये। कन्ट्रोल रूम पर जो शिकायते प्राप्त हो रही है उन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व मानक के अनुरूप तथा युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में गेहूँ खरीदारी का लक्ष्य 67300 मी0टन है अभी तक 5291.84 मी0टन खरीदारी की गई है इसे लक्ष्य के अनुरूप समस्त गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी पूर्ण करें तथा किसानों से सम्पर्क कर गेहूँ की खरीदारी अधिक से अधिक करें।
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि मण्डलायुक्त व स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुरूप अपनी सभी व्यवस्थाए दुरूस्त रखने के साथ ही प्रतिदिन गठित टीमों की कार्यो की जानकारी देने के साथ ही उन्हें निरन्तर प्रोत्साहित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि क्वारंटाइन सेन्टर का बेस्ट मैनेजमेन्ट का भी निस्तारण स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुसार कराये। साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी पूरी किट दिया जाये ताकि उसे किसी भी दशा में कोरोना इन्फेक्शन न हो। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, एडी स्वास्थ्य ए0के0 सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि कोरोना वायरस से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।