ईद आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना जनपद वासियों को ईद की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है लाॅकडाउन के देखते हुए इस बार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए घरों में नही नमाज अदा करने के साथ ही अन्य कार्य करें। पर्व हमें आपसी एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, सीडीओ अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनपद वासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई दी है।