प्राइवेट स्कूल खोलने की मांग

पत्र के माध्यम से सपा नेता शिवेंद्र श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया कि प्रदेश के सभी विद्यालय लॉकडाउन के करण मार्च से बंद है और किसी भी छात्र की शिक्षा बाधित ना हो इसलिए निरंतर ऑनलाइन क्लासेज भी संचालित की जा रही है पर अभिभवाको को कहना है कि लंबे वक्त तक मोबाइल वा लैपटॉप का उपयोग करने से बच्चो की आंखों में दुष्प्रभाव पढ़ रहा है और कुछ अभिभवाको की शिकायत है कि घर मे अलग-अलग क्लास के 3 बच्चे है और मोबाइल एक तो एक समय मे एक ही छात्र शिक्षा ग्रहण कर पा रहा है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल के नेटवर्क की बड़ी समस्या है इसके उपरांत कसी तरह ऑनलाइन क्लासेस कराई जा रही है और अब एक बड़ी समस्या ये उत्पन हो गई है विभिन व्यापार वा सरकारी नौकरी से जुड़े हुए अभिभाववक वपास अपने काम पर जाने लगे है तो अब ऑनलाइन क्लासेज में छात्रों एवम छात्राओं की उपस्थिति नाम मात्र की बची है इसके साथ भी शिक्षक वर्ग भी बहुत परेशान है अभिभवाको द्वारा मासिक शुल्क का भुगतान ना किये जाने के कारण अनेक विद्यालय अभी तक शिक्षकों का वेतन का भुगतान नही कर पाए है इन सब समस्याओं को देखते हुए मैं आप से मांग करता हु की ऑरेंज और ग्रीन जोन में विद्यालयों को खोलने की छूट दी जए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी