प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन में आयोजित समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदार तथा अन्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। प्रवासियों के जहां पर घर है कोई पुरानी रंजिश आदि को कोई प्रकरण हो तो पर विशेष ध्यान देकर सर्तकता बरती जाये। उनके बैंक खाते अगर निष्क्रिय हो गये है बैंक से सम्पर्क कराकर सक्रिय कराया जाये ताकि सरकार द्वारा श्रमिकों के खातों में भरण-प्रोषण भत्ता दिया जा सके। होमक्वारंटाइन व्यवस्था की सफलता के लिए सभी निगरानियां समितियों को सक्रिय रखा जाये। निगरानी समितियों को सक्षम बनाकर घरेलू व राजस्व सम्बन्धी विवादों को भी हल करने में इनका सहयोग लिया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम दी जा रही राशन किट आदि का सत्यापन करा ले। सत्यापन के उपरान्त फीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने डलमऊ एसडीएम को निर्देश दिये कि उनके द्वारा बिना सत्यापन के ही फीडिंग का कार्य करवा दिया गया है अतः सत्यापन के बाद ही फीडिंग 29 मई तक प्रत्येक दशा में करवा दिया जाये। संस्था ने किस-किस मदों में धनराशि व्यय की है उसका डाटा भी सत्यापन करवा लें। आवंटन बनाम व्यय का एक-एक डाटा सत्यापन कराकर दें। उन्होंने निर्देश दिये कि सामुदायिक किंचन में कोई प्रवासी या अन्य नही आ रहे है फिर भी सामुदायिक किंचन को चालू रखा जाये। निराश्रित परिवार, वृहद्ध जन भिखारी आदि को खाना देना चालू रखा जाये।  
 जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पात्र श्रमिकों की सूची 31 मई तक पूर्ण करवा ली जाये। सूची में नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम, पता आदि विवरण की सूचनाए पूरी तरह से अध्यतन रखे। सूची को लेखपाल, कानूनगों से सत्यापन करवा लें। प्रवासी पूर्व में किस साधन से आये, कब आये आदि सूचना रजिस्टर पर अंकन करवाये जिसकी निगरानी कमेटी के सम्मुख भी रखें। उन्होंने मुख्य पुश चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि निराश्रित पशु किसी भी दशा में सड़कों पर न घुमें। समस्त एसडीएम पांच पशु रखने लायक प्रत्येक गांव की न्याय पंचायत स्तर पर कोई जगह हो तो गौशालाए बनवा दिया जाये। उन्होंने एसडीएम को यह भी निर्देश दिये कि लगभग 40 लाख वृक्षों का वर्षाऋतु मे लगवाया जाना है जिसकी समुचित तैयारियां अभी से पूर्ण रखा जाये। जिससे वृक्षों को लगवाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने भी समस्त ईओ, नगर पालिका, नगर पंचायत, डीपीआरओं को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, वृक्षा रोपण के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाये। 
 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार शर्मा, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, डीपीआरओ, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सीवीओ डा0 गजेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी