निःशुल्क मास्क वितरण

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जहां सरकार व प्रशासन प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को भोजन, मास्क आदि वितरण के साथ ही प्रवासी श्रमिकों को उनके गन्तब्य तक पहुचाने में सराहनीय कार्य कर रही है। वही स्वयं सेवी संस्थाए व अन्य जनों द्वारा भी भोजन, मास्क आदि वितरण कर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में स्नेहकन्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष स्नेहलता द्विवेदी द्वारा भी ब्लाक राही, गोराबाजार, बरगद चैराहा के निकट जरूरतमंदों व दुकानों पर आये जनों को मास्क आदि निःशुल्क वितरण किया उन्होंने बताया कि घरों से जब भी कार्य हेतु आना-जाना है तो मास्क का प्रयोग करना है। कोरोना से डरना नही है बल्कि संक्रमण से खुद को बचाना जरूरी है। हम सब मिलकर प्रयास करें और सावधानी बरते तो कोरोना वायरस की चैन को तोड़ सकते है तथा कोरोना पर नियंत्रण पा सकते है। स्नेहलता द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट के कर्मचारी सुधाशू, कई पत्रकारों को भी निःशुल्क मास्क का वितरित किये है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार