आनलाईन ठगी का अभियुक्त गिरफ्तार


श्री हरिवंश लाल श्रीवास्तव निवासी ईस्माइलपुर, थाना- बिलरियागंज, आजमगढ़ ने दिनांक- 19.05.2020 को थाना बिलरियागंज में तहरीर प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि उसके बैंक खाते से आनलाईन ठगी द्वारा दिनांक- 10.04.2020 से 12.05.2020 के मध्य साईबर अपराधियों द्वारा करीब 8 लाख रूपया जो उसने वैवाहिक कार्यक्रम में खर्च करने हेतु जमा कर रखा था, गायब कर दिया गया है। स्थानीय थाने पर मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर एवं साईबर सेल द्वारा जब अनावरण किया गया तो अभियुक्त सागर सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी-लोहिया नगर बल्केश्वर, थाना- न्यू आगरा, जनपद-आगरा का नाम प्रकाश में आया। विकसित साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि अभियुक्त सागर सिंह आनलाईन गेम का एक उम्दा खिलाड़ी है। ऐसे ही आनलाईन गेम के माध्यम से पीड़ित परिवार के एक बच्चे के सम्पर्क में आया और खेल के दौरान बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर बच्चे को प्रभाव में लिया तथा पीड़ित के बैंक खाते की जानकारी मसलन डेबिट कार्ड नम्बर, सीवीसी नम्बर आदि हासिल कर खाते से जुड़े मैसेजिंग सिस्टम को हैक कर लिया। जिससे डेबिट/क्रेडिट की जानकारी पीड़ित को न हो सके और खाते से उक्त धनराशि धीरे-धीरे शापिंग एवं ट्रान्सफर के जरियें उड़ा दिया। 
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ द्वारा उक्त प्रकरण से सम्बन्धित साईबर अपराधी की गिरफ्तारी हेतु लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा था जिसका पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुधीर जायसवाल द्वारा पर्यवेक्षण किया जा रहा था। जिसके क्रम में विवेचक एवं साईबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त सागर सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी लोहिया नगर बल्केश्वर, थाना न्यू आगरा, जनपद-आगरा को दिनांक- 27.06.2020 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ एवं विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। 
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो यह आनलाईन गेंमिग का टाप-लेवल प्लेयर है। गेम खेलते समय लोगो से जान-पहचान बन जाती है। तब गेम में लेवल एवं हैंक के नाम पर पैसे की मांग की जाती है। नये प्लेयर से धोखे से उनके बैंक डिटेल प्राप्त कर खाते से गेम वाउचर, डायमण्ड क्वाईन इत्यादि आनलाईन खरीदारी कर ली जाती है। साथ ही नगद धन अपने एवं दोस्तों के खातों में ट्रान्सफर करा लिया जाता है। उसी से अपना एवं दोस्तो का गेम वाउचर आनलाईन पेटीएम के माध्यम से खरीदारी की जाती है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी