हेल्प यू का नाम कोरोना त्रासदी में सार्थक किया

कोरोना वायरस के संक्रमण काल में गरीबों व असहाय लोगों की मदद करने के लिए स्वयंसेवी संस्था हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट आगे आई है स कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत कोरोना की रोकथाम, बचाव व राहत कार्यों के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल द्धारा हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड की स्थापना की गयी, जिसके अन्तर्गत सामर्थ्यवान महानुभावों से कम से कम पांच सौ रुपये का दान करने की अपील की गयी स जिसके फलस्वरूप कई महानुभावों ने आगे बढ़ कर जनहित में हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड में दान कर मानव सेवा में अपना योगदान प्रदान किया स ट्रस्ट ने हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड में सहयोग करने वाले 106 महानुभावों को ष्कोरोना वारियरष् उपाधि से सम्मानित भी किया है। 


हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड में प्राप्त धनराशि से ट्रस्ट ने लॉकडाउन के दौरान दिनांक 31 मार्च, 2020 से 17 मई, 2020 तक जरूरतमंद, निराश्रित लोगों व प्रवासी मजदूरों को 15100 आलू की सब्जी और पूड़ी तथा खिचड़ी के लंच पैकेट्स का वितरण करवाया, लंच पैकेट्स के वितरण में लखनऊ पुलिस ने अपना सहयोग प्रदान किया स इसके अतिरिक्त ट्रस्ट ने हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड में प्राप्त धनराशि के माध्यम से 25000 मास्क तथा 1500 सेनेटाइजर, साबुन भी आमजन, फ्रंलाइन वर्कर्स, लखनऊ नगर निगम के कर्मचारियों तथा लखनऊ पुलिस को उपलब्ध करवाए। 
कोरोना वायरस से फैली महामारी की नाजुक घड़ी में ट्रस्ट द्धारा दिनांक 24 मई, 2020 को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थित स्टेट ऑफ आर्ट मॉडल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 14 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया व 09 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।  
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने रेड ब्रिगेड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में अनलॉक 1.0 के दौरान राशन वितरण अभियान का आयोजन किया, जिसके तहत दिनांक 06 जून, 2020 से 16 जून, 2020 तक 1500 परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गयी स प्रत्येक राशन पैकेट के माध्यम से 9 वस्तुएं क्रमशः आटा, दाल, चावल, रिफाइंड तेल, नमक, कपडे धोने का पाउडर, साबुन, हल्दी पाउडर तथा सब्जी मसाला उपलब्ध कराया गया स इस मुहिम को गो कैम्पेन (जोकि एक अमेरिकी संस्था है) ने आर्थिक सहायता प्रदान कर सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया स ट्रस्ट के कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम, जागरूकता तथा राहत कार्यों का विवरण फेसबुक के लिंक पर उपलब्ध है। 
लंच पैकेट्स तथा राशन सामग्री वितरण का राहत कार्य लखनऊ के कई हिस्सों में हुआ है जैसे कुकरैल बंधा, फैजाबाद रोड के दोनों तरफ, डालीगंज, मानक नगर, दुबग्गा, मड़ियांव, खदरा, त्रिवेणी नगर, बड़ी जुगौली व छोटी जुगौली गोमतीनगर, जानकीपुरम, आलमबाग, लालकुआं आदि स कोरोना त्रासदी में ट्रस्ट की राहत,बचाव और जागरूकता की मुहिम में ट्रस्ट की अध्यक्षा, श्रीमती किरन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, 106 हेल्प यू कोरोना वारियर, रक्तदाताओं, गो कैम्पेन संस्था, रेड ब्रिगेड लखनऊ, लखनऊ पुलिस, ट्रस्ट के कर्मचारियों व स्वयं सेवकों का योगदान रहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी