कोरोना से बचाव के पम्पलेट वितरित

उत्तर प्रदेश सरकार व शासन द्वारा कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक, बचत भवन, समस्त तहसील, विकास खण्ड, मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल व महिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, महिला थाना आदि कार्यालयों व थानों में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करके लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के साथ ही मास्क लगाने व थर्मल स्केनिंग किये जाने की व्यवस्था के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, महिला पुलिस थाना, सीएमओ आफिस में आमजनमानस को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जानकारी के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनपद की सुशासन के 3 वर्ष विकास पुस्तिका भी मुहैया करवाई जा रही है।
 महिला थानाध्यक्ष सतोष सिंह द्वारा महिला थाने में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क द्वारा आने वाले फरियादियों को कोरोना के बचाव के साथ ही सरकार की उपलब्धियों वाली पुस्तके भी लोगों में वितरित की जा रही है। इसके अलावा संतोष सिंह द्वारा महिला थाने के बाहर सड़क पर अपनी टीम के माध्यम से आने-जाने वालों लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी के साथ ही मास्क व हेलमेट का प्रयोग आदि के बारे में भी सचेत किया तथा यातायात के नियमों का उलघंन करने पर चालान आदि करने को कहा। कलेक्ट्रेट, विकास भवन में भी कोविड हेल्प डेस्क दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। सीएमओं डा0 संजय कुमार शर्मा के कार्यालय के बाहर आने-जाने वालों को स्टैण्डिंग स्कैनिंग के साथ ही हेड सेनेटाईज करने के साथ ही कोरोना के बचाव हेतु पम्पलेट भी वितरित किये जा रहे है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी