पीएसी रोड का निरीक्षण

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने गोराबाजार स्थित पीएसी रोड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जल निगम व पीडब्ल्युडी के अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि बारिश में जिन रोड पर अवागमन में दिक्कतें उत्पन्न हो रही है या जल भराव की स्थिति है वे तत्काल सड़कों को दुरूस्त करे इसके अलावा जो सड़के निर्माणाधीन है उन्हें तत्काल पूर्ण कराये। सड़क के निर्माण में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाये। 
 बचत भवन कक्ष में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में करेत्तर राजस्व प्राप्तियां तथा राजस्व कार्यो में अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने कार्यो में प्रगति लाकर राजस्व वृद्धि में अपेक्षित प्रगति लाये। उन्होंने सभी एसडीएम तहसीलदारों को निर्देश दिये कि मुख्य एवं विविध देय की वसूली मांग के लक्ष्य के अनुरूप करें। वाणिज्य कर, मण्डी, समस्त ईओ, स्टाम्प विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिये कि अपनें कार्यो की स्थिति में सुधार करे। सरकार की लाभपरक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। उन्होंने मण्डियों में साफ-सफाई आदि कार्यो पर ध्यान देने के साथ ही बाट एवं माप अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त धर्मकाटों की चेकिंग करें ताकि काला बाजारी न हो सके। आईजीआरएस के प्रकरणों के निस्तारण को गम्भीरता से लेकर निस्तारण कर लम्बित की संख्या शून्य करें। 
 जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि समस्त एसडीएम व तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में हर सम्भव सहयोग देने के निर्देश दिये और अपने-अपने क्षेत्रो की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देकर क्षेत्रों की सफाई कराई जाये। कांवड़ यात्रा को पूरी तरह से स्थगित की गई है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वादों का निस्तारण तथा राजस्व वाद कोई लम्बित हो तो उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करे। तहसील लालगंज, महराजगंज, सलोन, ऊँचाहार आदि सहित अन्य तहसीलों में परिवहन, व्यापारकर, बैंक देय, विद्युत देय आदि की राजस्व वसूली में वृद्धि लाये। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व कर्मी अपने कार्यो के प्रति गम्भीर व संवेदनशील बने तथा अपने कार्यो में गुणवत्ता व मानक के अनुरूप युद्ध स्तर पर पूरा करे। इसके अलावा समस्त तहसीलों में दस बड़े बकायेदारों की समीक्षा कर उनसे बकाया वसूली करने का कार्य करे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष व प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि 1425 फसल खरीफ/रबी/जायद जिसवार व मिलान खसरा का कार्य तहसील स्तर पर किया जा रहा है जिसमें डलमऊ, महाराजगंज में पूर्ण किया जा चुका है शेष तहसीलों में कार्य में वृद्धि लाकर पूर्ण किया जाये। मुख्यमंत्री कृषक, दुर्घटना एवं कल्याण योजना में धनावंटन व भुगतान की कार्यवाही नियमानुसार सम्पन्न कराये। 
 इस मौके पर समस्त एसडीएम, तहसीलदार व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी