टेक्नोलाॅजी बेस्ड फुल बाडी सैनेटाइजिंग मशीन

फिरोज गाॅधी इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी संस्थान के छात्रों की स्टार्टप कम्पनी इनेक्सिको टेक्नालाजी द्वारा आटोमैटिक कोविड-9 कोरोना वायरस के संक्रमण जाचं हेतु सैनेटाइजिंग मशीन को विकसित किया गया है। मशीन का उद्घाटन संस्थान में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल व एसडीएम सदर किया गया। फिरोज गाॅधी इन्जीरियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी इस्ट्रीट्यूट के निदेशक डा0आर0पी0 शर्मा व सीईओ शुभम जायसवाल द्वारा बताया गया कि यह मशीन लर्निंग टेक्नोलाॅजी बेस्ड फुल बाॅडी सैनेटाइजिंग मशीन है जो पूरी बाॅडी को सैनेटाइजिंग करने के साथ ही व्यक्ति में बुखार, या कोविड-19 के लक्षण एवं मास्क न पहनने की जानकारी तेज सायरन बजा कर देती है। 
 मुख्य विकास अधिकारी ने संस्थान के निदेशक व कम्पनी सीईओ से कहा कि वह वर्तमान समय में अधिक से अधिक इस प्रकार की मशीनों को सरकारी सेक्टरों के साथ ही प्राईवेट सेक्टरों को भी मुहैया करवाई जाये ताकि आमजन मानस कार्यालय में उपस्थित हो तो सैनेटाइजिंग के साथ ही उसकी जांच हो सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी