आवश्यकता पड़ने पर हीे घर से बाहर निकले: शुभ्रा सक्सेना

रायबरेली। भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव हेतु दिये गये निर्देशानुसार जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने एनआईसी में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लोगों को जागरूकता किया जाये तथा बताया जाये कि घर से बाहर न निकले बाहर निकले पर मास्क का प्रयोग अवश्य करे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। भीड़-भाड़ से बचे न ही भीड़ इक्ठ्ठा न हो इस नियम का निरन्तर स्वयं ही करना होगा इससे कोरोना के संक्रमण को रोकने में काफी मद्द मिलेगी। समय-समय पर साबून व सेनेटाइजेशन के प्रयोग का पालन कराने कोरोना के खिलाफ जंग में सभी को एकजुटता व तत्परता दिखानी होगी। जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नही है यदि उनके राशन कार्ड नही बने है उनके राशन कार्ड बनवाकर राशन भी उपलब्ध करवाया जाये। गौ-आश्रय संस्थनों में रखे गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराया जाये साथ ही उनके हरे चारे की व्यवस्था भी रहे। मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार दिलाये जाये इसके लिए गांव में मुनादी करवाई जाये। अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए कृषि, उद्यान, एनएचआई, सिचाई, मनरेगा आदि विभाग अपने यहां विशेष ध्यान दें। 
 जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य से सहयोगार्थ एवं आवश्यक सूचना के लिए कोरोना समन्वयक कन्ट्रोल रूम भी स्थापित है जिसका नम्बर 0535-2203214, 2203320, मो0नं0 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 है। नियंत्रण कक्ष पर 24 घंटे शिफ्टवार कर्मचारी की ड्युटी लगाई गई है। नियत्रंण कक्ष पर सैनेटाइजर, हाथ धोने हेतु साबुन व पानी आदि की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई आदि की व्यवस्था के साथ पूरी तरह से सक्रिय रहे। कार्यालय के कर्मचारी बार-बार साबुन व सेनेटाइजर से भली-भांति अपनें हाथों को साफ रखे तथा एक दूसरे से सोशल डिस्टेसिंग बनाकर शासकीय कार्य करें। कोरोना से किसी को भयभीत नही होने की जरूरत है प्रत्येक दशा में धैर्य व शान्ति व्यवस्था बनाये रखे अफवाहो से दूर रहें। आमजन प्रशासन का साथ दे जारूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें किसी भी तरह से भीड़-भाड़ से बचें। उन्होंने चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सा स्टाफ व एम्बुलेंस को दुरूस्त रखकर सूचना मिलने पर तत्काल पहुचें। उन्होंने निर्देश दिये है कि साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, फाॅगिंग का कार्य निरंतर चलते रहना चाहिए। 
 जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने आमजन से अपील की है कि धार्मिक कार्यो के लिए किसी मंदिर व मस्जिदों में अनावश्यक की भीड़ न करें और साफ-सफाई की व्यवस्था थोड़ी-थोड़ी देर में करते रहें। सभी धार्मिक कार्य अपने-अपने घरों पर ही रह करें ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्थापित कोरोना हेल्प डेस्क पूरी तरह से सक्रिय रहे। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरों को भी जागरूक करें।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार