खडंजा निर्माण की मांग

न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल गिलकैयपुर सलोन के प्रबंधक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर स्कूल के सामने कच्चे चकरोड पे खडंजा निर्माण की मांग करते हुए कहा की उक्त चकरोड सलोन-ऊंचाहार रोड से गिलकैयपुर ग्राम से होते हुए तेहरहाओ ग्राम तक जाता है जहाँ दिनों ग्राम में सैकड़ो की संख्या में लोग निवास करते है और उक्त कच्चे चकरोड से ही आवागमन होता है पर उक्त चकरोड पे पूरे साल कीचड़ वा पानी भरा रहता है जिससे लोगो का आवागमन बाधित रहता है साथ मे कच्चे चकरोड पे ही स्कूल भी स्थित है जहाँ खराब रास्ते के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि उक्त मांग को समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से जनपद के पंचायत राज विभाग से कम से कम दस बार शिकायत लिख कर उक्त समस्या को अवगत कराया गया और खडंजा निर्माण की मांग की गई पर हर बार कोई ना कोई बहाना करके शिकायत को निस्तारित कर दिया गया जिससे प्रदेश की भाजपा सरकार वा मुख्यमंत्री की छवि धूमिल हो रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी