कोविड-19 के सम्बन्ध में जानकारी ली
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने रायबरेली जनपद के एल-1, एल-2 अस्पतालों व कोविड-19 के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा कलेक्ट्रेट स्थित कोरोना इंटीगे्रटेड कंट्रोल रूम व जिला इमरजेसी आपरेशन सेन्टर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना द्वारा कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की पूरी कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम व बचाव हेतु जनपद में टेस्टिंग संख्या में लगातार वृद्धि किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक टेस्ट कर कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। कंट्रोल रूम की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सक्रिय रखने के साथ ही दुरूस्त रखा जाये। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो की रिकवरी दर को और बेहतर करे तथा बुजुर्गो, बच्चो, गर्भवती महिलाओं, बीमार तथा कमजोर व्यक्तियों की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड सैपिंलिग व ट्रूनैट मशीन व रैपिड एंटीजेन से टेस्ट प्रतिदिन किये जाये। एल-1 व एल-2 अस्पतालों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुरूप समस्त व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाये। कोविड अस्पतालों में बेडो की संख्या बढ़ाने के साथ ही आॅक्सीजन की सुचारू रूप से व्यवस्था के साथ-साथ 48 घण्टे का आॅक्सीजन बैंकअप रखा जाए। डोर-टू-डोर सर्वे, प्राईमरी व द्वितीय कांन्टैक्ट टेªसिंग संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पाये गये लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट, एम्बुलेंस व्यवस्था, एल-1 एल-2 कोविड चिकित्सालय, होम आइसोलेशन आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा निरन्तर की जाये।
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों से निरन्तर संवाद व मानवीय दृष्टिकोण बना रहने, होम आइसोलेशन के मरीजों व अन्य जानकारियां प्रतिदिन मांगे जाने वाली जानकारी स्वास्थ्य विभाग, तहसील अधिकारी प्रतिदिन प्राप्त की जाती है। जनसामान्य को बिना किसी आवश्यक कार्य हेतु घरों में रहने के लिए प्रेरित करने के साथ ही बिना मास्क के आवाजाही पर रोक लगाया जा रहा है तथा सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग एवं स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। उन्होनें कहा कि जनपद की निगरानी कमेटिया सेक्टर मजिस्टेªट का भ्रमण, सीओं व एसडीएम का भ्रमण अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर चलते रहना के निर्देश दिये गये है तथा लोगों को कोरोना के प्रति निरन्तर जागरूक भी किया जा रहा है। कोविड-19 तथा संचारी रोग नियंत्रण में स्वच्छता, सेनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग कार्य निरन्तर कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने आयुक्त को कोरोना वायरस की रोकथाम के सम्बन्ध में स्थापित कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की दैनिक प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि अबतक कुल 11003 शिकायते प्राप्त होने पर 10995 शिकातयों का निस्तारण किया जा चुका है। जो कि निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट 99.92 है। अवशेष शिकायतों को भी नियामानुसार निस्तारण किया जायेगा।