महोबकंठ पुलिस ने इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार किया
माहोबा। थाना महोबकंठ क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा मोटर साइकिल से जा रहे दम्पति को लूट लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 75/20 धारा 392/411/120 बी पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में 20 जुलाई 2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ अवध सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोबकंठ आनन्द कुमार के कुशल नेतत्व में गठित टीम उ0नि0 कमलेश कुमार, कां0 आनन्द कुमार व एसओजी प्रभारी अनूप कुमार दुबे, उ0नि0 आशुतोष त्रिपाठी, उ0नि0 अच्छेलाल, हे0कां0 वीरन्द्र प्रताप की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 75/20 धारा 392/411/120बी भादवि से सम्बन्धित एक नफर वांछित 15000 रूपये के इनामिया अभियुक्त मनोज रैकवार पुत्र रामदास रैकवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जखा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा पुरानी नहर पुलिया के पास से ग्राम काशीपुरा से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 6 अदद मनचली के फल व 1 अदद जवा पीली धातु तथा 1 अदद देशी तमंचा व 2 अदद जिन्दा कारतूस व 1 अदद मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 115/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है। अभियुक्त मनोज रैकवार पर दिनांक 12/07/2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा 15000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।