पर्वो के दौरान सभी समुदायों के लोगों को जागरूक किया जाये

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 1 अगस्त को ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का पर्व है कि इस पर्व पर कोई भीड़-भाड़ न हो, धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित करते हुए यह सुनिश्चि किया जाये कि बकरीद के पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र न होने पाये। कोरोना संक्रमण में पड़ने वाले समस्त पर्वो के दौरान सभी समुदायों के लोगों को जागरूक किया जाये। धर्मगुरूओं की अपील के आधार पर भीड़ न एकत्रित होने के प्रयास सुनिश्चित किये जाये। उन्होनें अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 एवं समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि स्थानीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरूओं, कावड़ संघों, पीस कमेटियों आदि के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर लें तथा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतः पालन करते हुए किसी भी जगह पर 5 से अधिक लोग एकत्रित न होने पायें। 2 गज की जरूरी मास्क है जरूरी का पालन हर हालत में सुनिश्चित किया जाये। सभी धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि बकरीद के पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र न होने पाये। प्रमुख स्थानों, बजारों तथा चैराहों पर पब्लिक एडेªस सिस्टम आदि के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाये। 
 जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बचत भवन के सभागार में पीस कमेटी की बैठक की गई। उन्होंने धर्मगुरूओं के माध्यम से लोगों से अपील की है कि बकरीद की नमाज को अपने घरों में ही अदा करे तथा समस्त पर्वो का त्यौहार घर में ही मनाने, सामूहिक रूप से न किये मनाये जाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाये। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी