सावन के गीतों के साथ महिला रचनाकारों ने सावन उत्सव का शुभारंभ किया

राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच प्रयागराज के तत्वावधान में सावन मास प्रारम्भ होने के उपलक्ष्य में सावन उत्सव हेतु एक कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया जो 6 जुलाई से प्रारम्भ हुआ है और कई दिनो तक लगातार चलेगा। इसके अंतर्गत पूरे भारत वर्ष की महिलाओं ने जुड़ कर सावन से संबंधित लोकगीत एवं कजरी की मनमोहक प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता ऋतन्धरा मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि मधु शुक्ला और संचालन प्रयागराज की चर्चित शायरा डा. नीलिमा मिश्रा ने एवं संयोजन रचना सक्सेना जी का था एवं वाणी वंदना रुचि मटरेजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नंदिता मनीष सोनी नागपुर,मीना विवेक जैन वारासिवनी, प्रेमाराय प्रयागराज उर्मिला ग्रोवर लखनऊ, अर्चना जैन मण्डला, सम्पदा मिश्रा, अनामिका अमिताभ गौरव, सुधा शर्मा, नवनीता दुबे ष्नूपुरष्, डा.अर्चना पाण्डेय डा. लीला दीवान, सरिता श्रीवास्तव,दीपा परिहार दीप्ति जोधपुर, ने अपनी प्रस्तुति दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी