सी.एम.एस. छात्र ए.पी. स्कालर विद डिस्टिंक्शन अवार्ड से सम्मानित

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के मेधावी छात्र प्रभव खेड़ा ने एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ‘ए.पी. स्कालर विद डिस्टिंक्शन अवार्ड’ अर्जित कर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड उन छात्रों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने  अपनी बौद्धिक क्षमताओं के बलबूते अभूतपूर्व शैक्षणिक प्रतिभा प्रदर्शित की है। प्रभव ने इस अत्यन्त प्रतिष्ठित एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) परीक्षा में कुल पाँच विषयों में से चार विषयों में शत-प्रतिशत अर्थात परफेक्ट 5 स्कोर अर्जित कर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने प्रभव की अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त को बधाई दी, जिनकी लगन, परिश्रम व कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत सी.एम.एस. छात्र शैक्षणिक क्षेत्र में दिन-प्रतिदन नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
 सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) परीक्षा का आयोजन अमेरिका के कालेज बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसमें विश्व भर के मेधावी छात्र प्रतिभाग करते हैं। इस वर्ष एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) परीक्षा का आॅनलाइन आयोजन किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि ‘ए.पी. स्काॅलर अवार्ड’ अर्जित करने वाले छात्रों को विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के अलावा और भी बहुत सारी सहूलियतें मिलती हैं। वास्तव में, यह परीक्षा छात्रों की शैक्षणिक योग्यता, क्षमता व बहुमुखी प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का प्रवेश द्वार है, जिसकी मदद से छात्र विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं।
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी